
VIDEO: लियोनेल मेसी के गोल करते ही बच्चे और पत्नी झूम उठे, वीडियो तेजी से वायरल
अपने पहले मैच में मिली हार के बाद अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बने रहने के लिए मेक्सिको के खिलाफ दूसरे मुकाबले में हर हालत में जीत की दरकार थी। करो या मरो के इस मैच में एक बार फिर से लियोनेल मेसी अर्जेंटीना के सबसे बड़े हीरो साबित हुए। पिछले मुकाबले में सऊदी अरब के खिलाफ गोल करने के बावजूद मेसी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया था जो बड़ा उलटफेर था। रविवार को खेले गए मैच में पहला गोल मेसी ने ही किया। इसके बाद स्टेडियम में उनकी पत्नी और बच्चे झूम उठे। इस पल का वीडियो वायरल हो गया।
मेक्सिको के खिलाफ खेलते हुए लियोनेल मेसी ने 64वें मिनट में अपनी टीम का पहला गोल दागा और 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद उन्होंने 87वें मिनट में अपने साथी एंजो फर्नांडिस के लिए मौका बनाया फर्नांडीज ने गोल करते हुए अर्जेंटीना की जीत सुनिश्चित कर दी।
पत्नी और बच्चों ने मनाया जश्न
35 वर्षीय मेसी को गोल करने में उनके साथी एंजेल डी मारिया ने असिस्ट किया था। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दो मैचों में लियोनेल मेसी का यह दूसरा गोल था। उनके गोल पर जश्न मनाते हुए उनकी पत्नी और बच्चों का भी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गोल के बाद जश्न मनाते हुए मेसी की प्रतिक्रिया काफी शानदार थी। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी पत्नी एंटोनेला रोक्कुज़ो और उनके बच्चे, थियागो, मेटो और सिरो भी मेसी के गोल का जश्न मना रहे हैं।
messi’s family reaction after his goal IM IN TEARS😭😭 pic.twitter.com/miZKwarn16
— 🇦🇷 (@96temps) November 27, 2022
मेसी ने कर ली माराडोना की बराबरी
इस गोल के साथ मेसी ने अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डियागो माराडोना के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। माराडोना ने फीफा वर्ल्ड कप में 8 गोल किए थे। मेसी अब माराडोना के रिकॉर्ड को तोड़ भी सकते हैं क्योंकि अभी अर्जेंटीना एक मैच पोलैंड से खेलेगा। इस जीत के साथ अर्जेंटीना ग्रुप सी में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है और अंतिम-16 में जगह बनाने के करीब है। उसका अगला मुकाबला पोलैंड से 1 दिसंबर को होगा।