क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लक्ष्मण होंगे टीम इंडिया के हेड कोच, साउथ अफ्रीका और आयरलैंड सीरीज के लिए BCCI सौंप सकता है जिम्मेदारी

आईपीएल 2022 के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच घरेलू मैदानों पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। खबरों के मुताबिक, इस सीरीज के लिए राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया जा सकता है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 मई। आईपीएल 2022 के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच घरेलू मैदानों पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। खबरों के मुताबिक, इस सीरीज के लिए राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया जा सकता है। दरअसल, जून में ही भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर भी जाना है और द्रविड़ मुख्य टीम के साथ वहां रवाना होंगे। ऐसे में साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए कोचिंग की जिम्मेदारी लक्ष्मण को सौंपी जा सकती है। लक्ष्मण फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के हेड हैं।

VVS Laxman

इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि वीवीएस लक्ष्मण अफ्रीका सीरीज में हेड कोच के रोल में नजर आ सकते हैं। बोर्ड के अधिकारी ने कहा, ''टीम इंडिया को अब लीस्टशायर में एक वॉर्मअप मैच खेलना है। 24 जून से बर्मिंघम में आखिरी टेस्ट खेला जाना है। ऐसे में राहुल द्रविड़ और भारतीय टीम 15 या 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। हम लक्ष्मण को साउथ अफ्रीका और आयरलैंड टी-20 सीरीज के लिए टीम का हेड कोच बनने की गुजारिश करेंगे।''

बीसीसीआई अधिकारी के इस बयान का मतलब साफ है कि साउथ अफीका सीरीज और इंग्लैंड दौरे के लिए दो अलग-अलग टीमों का चयन किया जाएगा। पिछले साल जब टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, तब भारत की बी टीम को श्रीलंका लिमिटेड ओवर के सीरीज के खेलने भेजा गया था। उस समय टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री थे और श्रीलंका दौरे के लिए राहुल द्रविड़ को टीम को कोच नियुक्त किया गया था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह के नाम शामिल है। ऐसे में अफ्रीका सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या या शिखर धवन को कप्तान बनाया जा सकता है।

अफ्रीका सीरीज के अलावा आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन 23 मई को किया जा सकता है। बता दें कि साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद भारत को आयरलैंड दौरे पर 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है और इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर रवाना होना है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया 1 टेस्ट, 3 वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

ये भी पढ़ें- भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान, 5 साल बाद हुई स्टार खिलाड़ी की वापसीये भी पढ़ें- भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान, 5 साल बाद हुई स्टार खिलाड़ी की वापसी

Comments
English summary
VVS Laxman is likely to be the Indian coach for the South Africa and Ireland series
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X