क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Ashes 2021-22: 37 महीने बाद जॉनी बेयरस्टो ने ठोंका टेस्ट शतक, सिडनी में लगा दी रिकॉर्डों की झड़ी

Google Oneindia News
Ashes 2021
Photo Credit: ICC/Twitter

नई दिल्ली। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज का चौथा मैच सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर पहले 3 मैचों में हार का सामना करने के बाद इंग्लैंड की टीम जीत के साथ वापसी करना चाहती है। इंग्लैंड की टीम ने भले ही एशेज 2021-22 को गंवा दिया है लेकिन वो सीरीज के बचे हुए 2 मैचों में जीत हासिल कर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में कुछ अंक बोटरने की ओर देख रही है, हालांकि उसके लिये यह कर पाना आसान नहीं होगा। सिडनी में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रनों का स्कोर खड़ा किया और पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया के लिये लगभग दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले उस्मान ख्वाजा ने 137 रनों की शतकीय पारी खेलकर विशाल स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया।

और पढ़ें: 'जोहान्सबर्ग टेस्ट की हार के लिये द्रविड़-कोहली हैं जिम्मेदार', पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने फोड़ा ठीकरा

तीसरे दिन जब खेल आगे बढ़ा तो इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज कुल स्कोर में सिर्फ 6 रनों का ही इजाफा कर सके। मिचेल स्टार्क ने हसीब हमीद (6) को वापस पवेलियन भेजा तो 10 रन बाद इंग्लैंड ने लगातार 3 विकेट खो दिये। बोलैंड ने पहले जैक क्राउली (18) को बोल्ड मारा तो वहीं पर कप्तान जो रूट डक का शिकार हुए। कैमरून ग्रीन ने डेविड मलान (3) का विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया जिसने महज 36 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो दिये।

और पढ़ें: IND vs SA: 3 मौके जब मैदान पर भिड़े जसप्रीत बुमराह, डिविलियर्स को भी कर चुके हैं स्लेज

5 साल बाद स्टोक्स-बेयरस्टो ने की शतकीय साझेदारी

5 साल बाद स्टोक्स-बेयरस्टो ने की शतकीय साझेदारी

इंग्लैंड की बल्लेबाजी देखकर लगा कि टीम एक बार फिर से शर्मनाक तरीके से बिखर जायेगी और हार की ओर बढ़ेगी। हालांकि टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (66) और जॉनी बेयरस्टो (103) ने चौथे विकेट के लिये 128 रनों की साझेदारी कर डाली। दोनों के बीच की गई यह साझेदारी 2016 के बाद इंग्लैंड के लिये पहली बार आयी है, जहां पर इस जोड़ी ने भारत के खिलाफ 110 रन जोड़े थे। बेन स्टोक्स ने इस दौरान 91 गेंदों का सामना किया और अपने टेस्ट करियर का 24वां अर्धशतक पूरा कर 66 रनों की पारी खेली। बेन स्टोक्स ने अपनी इस पारी में 9 चौके और एक छक्के भी लगाये, जिसकी वजह से इंग्लैंड की टीम बिखरने से बच गई। हालांकि नाथन लॉयन ने बेन स्टोक्स को एलबीडबल्यू कर इस साझेदारी को तोड़ा और अपनी टीम की वापसी करायी।

बेयरस्टो ने शतक ठोंक लगा दी रिकॉर्ड की झड़ी

बेयरस्टो ने शतक ठोंक लगा दी रिकॉर्ड की झड़ी

बेन स्टोक्स के जाने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर बल्लेबाजी करने आये लेकिन कमिंस की गेंद पर बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौटे। बटलर को स्लिप पर खड़े उस्मान ख्वाजा ने कैच कर वापस पवेलियन भेजा। बटलर के जाने के बाद मार्क वुड (39) ने बेयरस्टो के साथ पारी को संभाला और 7वें विकेट के लिये और ताबड़तोड़ 72 रन जोड़ डाले। इस दौरान जहां मार्क वुड ने 41 गेंदों का सामना कर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली तो वहीं पर जॉनी बेयरस्टो ने भी 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया। जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से यह शतक पूरे 37 महीने बाद आया है, जिन्होंने साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार 110 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के साथ ही वह एशेज के इस सीजन में शतक ठोंकने वाले पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज बन गये हैं।

बेयरस्टो की पारी का यह शतक 37 पारियों के बाद आया है जिसमें वह 2 बार नाबाद भी रहे हैं। जॉनी बेयरस्टो अपने करियर में 6 शतक ठोंक चुके हैं जिसमें से 3 शतक उनके श्रीलंका के खिलाफ और 2 ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध आये हैं। सिडनी टेस्ट में ठोंके गये इस शतक के साथ ही बेयरस्टो ने 21वीं सदी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले इंग्लिश क्रिकेटर के रिकॉर्ड में पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (2) की बराबरी कर ली है। अपनी इस पारी के साथ ही जोस बटलर (1033) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिये हैं।

बेयरस्टो-वुड ने टाला फॉलो ऑन का खतरा

बेयरस्टो-वुड ने टाला फॉलो ऑन का खतरा

बेयरस्टो और मार्क वुड की जोड़ी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने फॉलो ऑन के खतरे को दूर किया और दिन का खेल खत्म होने तक 250 के पार स्कोर को ले गये। हालांकि इंग्लैंड के लिये अहम साबित हो रही इस साझेदारी को पैट कमिंस ने तोड़ा और मार्क वुड को नाथन लॉयन के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड का 7वां विकेट झटक लिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 258 रन बना लिये हैं और फिलहाल लक्ष्य से 158 रन दूर हैं। इंग्लैंड के लिये जॉनी बेयरस्टो 103 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हुए हैं जबकि जैक लीच 4 रन के साथ उनका साथ दे रहे हैं।

Comments
English summary
The Ashes, 2021-22 Australia vs England 4th Test Jonny Bairstow century keeps hope alive for England in Sydney test
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X