क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इरफान पठान ने इसे बताया IPL का लीजेंड, दे रहा है केएल राहुल को टक्कर

Google Oneindia News
Irfan Pathan

ई दिल्ली। अगर हम ये कहें कि कुछ खिलाड़ी आईपीएल में बहुत बेहतर खेलते हैं और जब बात आती है राष्ट्रीय टीम के लिए रन बनाने की तो बल्ला शांत हो जाता है। युवराज सिंह ने भी इस बात को स्वीकार किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल फिलहाल आईपीएल 2022 में खूब रन बना रहे हैं, लेकिन जब भारतीय टीम के लिए मुश्किल समय रन बनाने की बात आती है तो वह भी फीके पड़ जाते हैं। आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए राहुल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो उनको टक्कर दे रहा है। साथ ही उस बल्लेबाज को भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने आईपीएल लीजेंड भी माना है।

जी हां, इरफान पठान ने पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग कर रहे शिखर धवन की प्रशंसा की है। इरफान पठान ने सालों से इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले धवन को आईपीएल के दिग्गज के रूप में माना है। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 के मैच में धवन ने 53 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए, जिसके चलते पंजाब ने 144 रन के लक्ष्य का पीछा चार ओवर शेष रहते हासिल कर लिया था।

यह भी पढ़ें- युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट पर उठाए सवाल, ऋषभ पंत को लिया निशाने पर

इरफान ने कहा, "धवन एक आईपीएल लीजेंड है, वह उस तरह का बल्लेबाज है। 15वां सीजन चल रहा है और सिर्फ दो सीजन ऐसे रहे हैं जहां उन्होंने 300 से कम रन बनाए हैं। उन्होंने हर दूसरे सीजन में कम से कम 300 रन बनाए हैं। वो शानदार प्रदर्शन दिखाते हैं। उन्हें गुजराज के खिलाफ अपना अनुभव दिखाना था और उन्होंने वैसा ही किया। जिस तरह से उन्होंने शुरुआत में अपनी पारी का निर्माण किया जब गेंद घूम रही थी तो वह जरूरी था। पंजाब किंग्स के लिए यह बेहद जरूरी था कि वह शुरुआत में ज्यादा विकेट न गंवाए।''

Shikhar Dhawan

इरफान पठान ने कहा कि धवन ने तय किया कि पीबीकेएस बहुत अधिक विकेट नहीं खोए और इस कारण वह अंत तक टिके रहे। इरफान ने कहा, "वह नई गेंद छोड़ रहा था। जब मोहम्मद शमी और फर्ग्यूसन गेंदबाजी कर रहे थे तो वह बार-बार बल्ले से गेंद को हिट करने की कोशिश नहीं कर रहे थे। लेकिन एक बार जब वह सेट हो गए तो गेंद उनके बल्ले पर आने लगी। उन्होंने अपना पूरा अनुभव लगाया और एक बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली। जब शिखर धवन पंजाब किंग्स के लिए रन बनाते हैं, तो अन्य बल्लेबाज उनके चारों ओर रन बनाते हैं और निडर होकर खेल सकते हैं। यह एक प्रशंसनीय पारी थी।"

धवन 6153 रन बना चुके हैं, वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। धवन ने टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए दावेदारी रख दी है। अगर टीम अनुभव के साथ जाती है तो फिर रोहित के साथ धवन को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है।

Comments
English summary
Shikhar Dhawan is an IPL legend, he is that type of a batter says irfan pathan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X