क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Legends League: बेकार गई इरफान पठान की तूफानी पारी, ब्रेट ली ने तोड़ा इंडिया का फाइनल में पहुंचने का सपना

Google Oneindia News
LLC
Photo Credit: Twitter/@llct20

नई दिल्ली। ओमान की सरजमीं पर रिटायर्ड खिलाड़ियों को लेकर खेली जा रहे लेजेंडस लीग क्रिकेट 2022 टूर्नामेंट में गुरुवार को आखिरी लीग मुकाबला खेला गया, जिसमें इंडिया महाराजा की टीम का सामना वर्ल्ड जाएंटस से हुआ। वर्ल्ड जाएंटस की टीम इस मैच से पहले ही त्रिकोणीय सीरीज के रूप में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना चुकी थी, हालांकि दूसरी फाइनलिस्ट के रूप में इंडिया महाराजा की टीम को पहुंचने के लिये इस मैच में जीत की दरकार थी। मैच से पहले फैन्स को उस वक्त झटका लगा जब इंडियन महाराजा की टीम के कप्तान मोहम्मद कैफ की तबियत खराब होने की खबर आयी और उनकी गैर मौजूदगी में युसुफ पठान को कमान मिली। फाइनल में पहुंचने के लिये भारतीय टीम को हर हाल में जीत की दरकार थी, लेकिन भारत और उसकी जीत के बीच ब्रेट ली दीवार बनकर खड़े हो गये और आखिरी ओवर में खेल बदलने के चलते इंडिया महाराजा की टीम को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा।

और पढ़ें: IND vs WI: जानें क्यों अनकैप्ड प्लेयर्स पर ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं भारतीय चयनकर्ता, आखिर क्या है कारण

डैरेन सैमी की कप्तानी वाली वर्ल्ड जाएंटस की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए इंडिया महाराजा की टीम 223 रन ही बना सकी और मैच को हार गई। इस हार के साथ ही इंडिया महाराजा की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इंडिया महाराजा की टीम को अपने 4 मैचों से सिर्फ एक में ही जीत मिल सकी। अब फाइनल मैच में वर्ल्ड जाएंटस का सामना एशिया लॉयन्स से होगा।

और पढ़ें: विराट कोहली को 3 महीने की छुट्टी देना चाहते हैं पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री, जानें क्या है कारण

गिब्स-मस्टर्ड के दम पर वर्ल्ड जाएंटस ने बना डाले 228 रन

गिब्स-मस्टर्ड के दम पर वर्ल्ड जाएंटस ने बना डाले 228 रन

उल्लेखनीय है कि ओमान की सरजमीं पर खेले गये इस रोमांचक मैच में इंडिया महाराजा के कप्तान युसुफ पठान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मुनफ पटेल के दम पर अच्छी शुरुआत भी की जिन्होंने 15 रन के स्कोर पर केविन पीटरसन को वापस पवेलियन भेज दिया। हालांकि इसके बाद सलामी बल्लेबाज फिल मस्टर्ड (57) और हर्शेल गिब्स (89) ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारियां खेलकर दूसरे विकेट के लिये 98 रनों की साझेदारी कर डाली तो वहीं पर केविन ओ ब्रॉयन (34) और गिब्स ने तीसरे विकेट के लिये 71 रन जोड़े। वर्ल्ड जाएंटस की टीम ने अपनी पारी में 19 छक्के और 16 चौकों की मदद से 5 विकेट खोकर 228 रन बना डाले और इंडिया महाराजा की बल्लेबाजी से पहले ही मैच को लगभग एकतरफा कर दिया।

ओझा-पठान ने संभाली भारत की लड़खड़ाती पारी

ओझा-पठान ने संभाली भारत की लड़खड़ाती पारी

वहीं 229 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन महाराजा की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 29 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट खो दिये। जहां वसीम जाफर (2) को साइडबॉटम ने अपना शिकार बनाया तो वहीं पर बद्रीनाथ (4) को मोर्ने मोर्केल ने वापस पवेलियन भेज दिया। लेकिन यहां पर भारत के सलामी बल्लेबाज नमन ओझा (95) और कप्तान युसुफ पठान (45) ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिये 103 रनों की साझेदारी कर डाली और अपनी टीम को वापसी करने का मौका दिया। जहां नमन ओझा ने 51 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्के लगाकर 95 रन बनाये तो वहीं पर युसुफ पठान ने 22 गेंद में 2 चौके और 5 छक्कों के दम पर 45 रन बनाये। एल्बी मोर्केल ने इस साझेदारी को तोड़ने का काम किया तो वहीं पर मोर्ने मोर्केल ने स्टुअर्ट बिन्नी का विकेट लेकर इंडिया महाराजा की टीम को चौथा झटका दिया। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर नमन ओझा भी साइडबॉटम का शिकार होकर वापस पवेलियन लौट गये थे और इंडिया की टीम को जीत के लिये 68 रनों की दरकार थी।

इरफान पठान ने 18 गेंदों में ठोंके पचास, पर ब्रेट ली ने जीत से रोका

इरफान पठान ने 18 गेंदों में ठोंके पचास, पर ब्रेट ली ने जीत से रोका

यहां से भारत के लिये जीत आसान नहीं लग रही थी लेकिन इरफान पठान ने लेजेंडस लीग क्रिकेट का सबसे तेज पचासा बनाते हुए भारतीय टीम को लगभग जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। इरफान पठान ने महज 18 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली और 5 ओवर्स में 68 रन के लक्ष्य को 4 ओवर बाद महज 8 रन पर ला खड़ा किया। आखिरी ओवर में इंडिया महाराजा को जीत के लिये महज 8 रन की दरकार थी और गेंदबाजी के लिये ब्रेट ली। पठान के रहते यह मैच भारत आसानी से जीतता हुआ नजर आ रही था लेकिन ब्रेट ली की पहली ही गेंद पर पठान कैच होकर वापस लौट गये। वहीं रजत भाटिया ओवर की 5वीं गेंद पर रन आउट हो गये। जीत के लिये भारत को आखिरी गेंद पर 6 रन की दरकार थी लेकिन अमित भंडारी यह चमत्कार नहीं कर सके और इंडिया महाराजा की टीम फाइनल से बाहर हो गई।

English summary
Legends League Cricket 2022 Brett lee thrilling final over breaks Indian Maharajas dream to reach finals against world Giants
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X