क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20 : मैदान पर उतरते ही किरोन पोलार्ड ने रचा इतिहास, गेल भी नहीं पहुंच पाए यहां तक

Google Oneindia News
Kieron Pollard

नई दिल्ली। विंडीज क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दाैरे पर है जहां वह तीन वनडे मैचों की सीरीज हारने के बाद टी20आई सीरीज में साख बचाने में जुटी हुई है। तीन टी20आई मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी। अब दूसरे मैच में विंडीज को जीत की उम्मीद है। शुक्रवार को जैसे ही विंडीज की टीम भारत के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में उतरी तो उनके कप्तान किरोन पोलार्ड ने भी एक नया इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़ें- उम्र की हेराफेरी में फंसा अंडर -19 विश्व कप का स्टार, CSK ने 1.50 करोड़ में खरीदा था

क्या है वो इतिहास?

क्या है वो इतिहास?

जैसे ही टाॅस के लिए पोलार्ड मैदान पर उतरे तो उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि हो गई। दरअसल, पोलार्ड का यह 100वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच है। इसी के साथ पोलार्ड 100 टी20आई मुकाबले खेलने वाले विंडीज के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। अभी तक उनके अलावा कोई भी विंडीज का अन्य बल्लेबाज 100 मैच नहीं खेल पाया है। यहां तक कि दुनियाभर की लीग में खेलने वाले क्रिस गेल भी अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए इतने ज्यादा मैच खेलने के करीब भी नहीं पहुंच सके।

गेल ने खेले हैं इतने मैच

गेल ने खेले हैं इतने मैच

क्रिस गेल ने विंडीज के लिए 79 टी20आई मैच खेले हैं। इस दाैरान गेल ने 27.92 की एवरेज से 1899 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक व 14 अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही उनके नाम 124 छक्के भी दर्ज हैं। वहीं पोलार्ड के प्रदर्शन की बात करें तो वह 100वें मैच में बल्लेबाजी करने से पहले खेले 99 मैचों में 1561 रन बना चुके हैं, जिसमें 10 अर्थशतक हैं। पोलार्ड टी20आई में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी हैं।

विंडीज के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी-

किरोन पोलार्ड- 100 मैच, 2008 से 2022 तक
डीजे ब्रावो- 91 मैच, 2006 से 2021 तक
क्रिस गेल- 79 मैच, 2006 से 2021 तक

लय में हैं पोलार्ड

लय में हैं पोलार्ड

बता दें कि पोलार्ड ना सिर्फ कप्तानी कर रहे हैं बल्कि माैजूदा समय टीम के लिए कई मैचों में अहम रन भी बना रहे हैं। हाल ही में विंडीज ने उनकी कप्तानी में इंग्लैंड को 5 टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हरा दिया था। लेकिन भारतीय दाैरे पर फिलहाल विंडीज जीत का स्वाद नहीं चख पाई है। पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज में उन्हें 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। फिर तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भी वह हार गए। हालांकि पोलार्ड ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली थी।

Comments
English summary
Kieron Pollard becomes first Caribbean player to play 100 t20i match
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X