क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA: पहले टी20 मैच में नहीं मिला किसी को डेब्यू का मौका, जानें किस प्लेइंग 11 के साथ उतरे पंत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज (9 जून) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जा रहा है, जहां पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। इस सीरीज के लिये चयनकर्ताओं ने पहले केएल राहुल को टीम की कप्तानी का जिम्मा दिया था हालांकि बुधवार को चोटिल होने के बाद उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। इस सीरीज के लिये केएल राहुल और कुलदीप यादव चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गये, जिसके बाद ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया तो वहीं पर हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है।

IND vs SA

इसके साथ ही ऋषभ पंत भारत के दूसरे सबसे युवा कप्तान बन गये हैं, जो अपने होम ग्राउंड पर ही कप्तानी का डेब्यू करने उतरे हैं। इस मैच से पहले काफी उम्मीदें की जा रही थी कि भारतीय टीम अनकैप्ड प्लेयर्स जिन्हें पहली बार टीम में जगह दी गई है उनमें से किसी एक को डेब्यू करने का मौका दे सकती है, हालांकि कप्तान ऋषभ पंत ने अपने पहले मैच में अनुभव को ज्यादा तरजीह दी है।

और पढ़ें: मिताली के संन्यास के बाद कौन बना भारतीय महिला वनडे टीम का कप्तान, श्रीलंका दौरे के लिये हुआ टीम का ऐलान

अरुण जेटली के मैदान पर खेले जा रहे इस टी20 मैच में जब टॉस हुआ तो कप्तान ऋषभ पंत को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं पर टेंबा बावुमा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बावुमा का मानना है कि हम इस मैदान पर गेंदबाजी करना चाहते हैं क्योंकि हमने जब यहां पर एक अभ्यास मैच खेला था तो हमने देखा कि यहां पर समय बीतने के साथ ही बैटिंग आसान हो जाती है। शुरुआत में यह थोड़ा धीमा और स्लॉपी नजर आया, जिसके चलते हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं।

टेंबा बावुमा ने आगे बताया कि उनकी टीम के सीनियर बल्लेबाज एडेन मार्करम कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते चयन के लिये उपलब्ध नहीं है तो उनकी जगह आज स्टब्स को डेब्यू करने का मौका दिया गया है। वहीं पर विश्वकप के बाद पहली बार ड्वेन और पारनेल की भी टीम में वापसी हुई है। वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि अगर वो टॉस जीतते तो वो भी गेंदबाजी करना चाहते, हालांकि उन्हें पहले बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। किसी भी खिलाड़ी के करियर में यह बहुत बड़ा पल होता है, मेरे लिये भी है कि दिल्ली का लड़का दिल्ली के मैदान पर कप्तानी का डेब्यू कर रहा है। हमने हर खिलाड़ी को उसका रोल दिया हुआ है और हम उसी के साथ ही आगे बढ़ना चाहते हैं।

और पढ़ें: भारतीय क्रिकेट की 'महिला सचिन' ने करियर को कहा अलविदा, आंकड़ों में देखें उपलब्धियां

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), टेम्बा बावुमा (सी), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे।

Comments
English summary
India vs South Africa, 1st T20I Toss Update Pitch report Rishabh pant Hardik Pandya Cricket
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X