क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कायरन पोलार्ड को बदनाम करने की हो रही है कोशिश, वेस्टइंडीज टीम में फूट की खबरों पर बोर्ड ने झाड़ा पल्ला

Google Oneindia News
Cricket West Indies
Photo Credit: ICC/Twitter

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिये भारत का दौरा करने वाली है, जिसका आगाज 6 फरवरी से होना है। इस सीमित ओवर्स प्रारूप की सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैंचों की टी20 सीरीज की मेजबानी कर रही है। वेस्टइंडीज की टीम इस समय 2-1 से लीड कर रही है और बचे हुए मैचों का आयोजन 29 और 30 जनवरी को होना है। इस बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में फूट की खबरों ने तहलका मचा दिया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वॉइस नोट भी वायरल हो रहा है।

और पढ़ें: U19 WC 2022: क्वार्टरफाइनल मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी

इस वायरल वॉइस नोट को लेकर अब क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और टीम में फूट की खबरों को सरासर बकवास बताया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने साफ किया है कि वेस्टइंडीज टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों के बीच किसी भी तरह की कलह नहीं है और वो सभी एकजुट होकर खेल रहे हैं।

और पढ़ें: U19 WC 2022: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है युगांडा के इस बॉलर का वीडियो, याद आ रहे अश्विन

टीम में नहीं है कोई फूट, सिर्फ बदनाम करने की है कोशिश

टीम में नहीं है कोई फूट, सिर्फ बदनाम करने की है कोशिश

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने यह बयान सोशल मीडिया और क्षेत्रीय ब्रॉडकास्ट मीडिया पर वायरल हो रहे वॉइस नोट को संज्ञान में लेते हुए जारी किया है, जिसमें कैरिबियाई टीम के सीनियर खिलाड़ियों के बीच मतभेद की बात कही जा रही है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से जारी किये गये बयान में कहा गया है कि वेस्टइंडीज टीम में फूट की खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद, फर्जी बयानों और अनवैरिफाइड सबूतों के आधार पर फैलायी जा रही हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज टीम के कप्तान से पूरी तरह से संतुष्ट है और इस बात की पुष्टि करती है कि टीम के कप्तान और टीम के किसी भी खिलाड़ी के बीच किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं चल रहा है।

पोलार्ड को बदनाम करने की हो रही है कोशिश

पोलार्ड को बदनाम करने की हो रही है कोशिश

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा कि कायरन पोलार्ड या फिर टीम के किसी और खिलाड़ी के बीच कोई झगड़ा नहीं चल रहा है और इस तरह की फर्जी खबरें कुछ लोगों का एजेंडा सेट करने के लिये फैलायी जा रही हैं, जिन्हें बढ़ावा देने से बचना चाहिये।

उन्होंने कहा,'मेरे हिसाब से यह पूरा मामला वेस्टइंडीज टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड की क्रेडिबिलिटी को खत्म करने के लिये फैलाया जा रहा है। यह उन्हें बेवजह बदनाम करने की कोशिश है। हमारी टीम ने अभी पिछले 3 टी20 मैचों में मुश्किल विपक्षी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है जिसे खराब करने के लिये ऐसी अफवाह फैलायी जा रही है। हमारी टीम ने 2 शानदार मैच जीते हैं और एक मैच में सिर्फ 1 रन से हार का सामना किया है। यह पूरी तरह से कुछ जाने माने अफवाह फैलाने वाले लोगों की साजिश का नतीजा है जो टीम की लय को तोड़कर उसे फिर से खराब प्रदर्शन की तरफ धकेलना चाहते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के बीच हमें ऐसी खबरों को बढ़ावा देने से संभलना चाहिये।'

भारत का दौरा करने आयेगी वेस्टइंडीज

भारत का दौरा करने आयेगी वेस्टइंडीज

गौरतलब है कि कायरन पोलार्ड फिलहाल सीमित ओवर्स प्रारूप में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान हैं और इंग्लैंड की खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाये हुए हैं। सीरीज का चौथा टी20 मैच दोनों टीमों के लिये काफी अहम साबित होने वाला है जबकि आखिरी मैच रविवार को खेला जायेगा। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी, जहां पर उसे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है तो वहीं पर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत का सामना करना होगा।

Comments
English summary
Cricket West Indies slams rumours of rift in team after voice note row calls it Malicious attack on Kieron Pollard
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X