क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MI vs CSK: करो या मरो के मैच में CSK हारा टॉस, मुंबई ने पोलार्ड की जगह स्टब्स से कराया डेब्यू

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच दूसरी बार भिड़ंत होने जा रही है जिसका आयोजन वानखेड़े के मैदान पर किया जा रहा है। जब दोनों टीमों के बीच इस सीजन पहली बार भिड़ंत हुई तो फैन्स को विंटेज धोनी देखने को मिले थे, जिन्होंने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी, तो वहीं पर मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन अपने घर पर फैन्स को जीत का तोहफा देना चाहेगी। हालांकि सीएसके की टीम के लिये इस मैच में दांव पर प्लेऑफ की उम्मीदें लगी हैं जिसे जिंदा रखने के लिये उसे हर हाल में जीत की दरकार है।

IPL 2022
Photo Credit: Twitter/IPL

सीएसके के लिये करो या मरो के इस मैच की पिच बात करें तो इस पर घास नजर आ रही है जिसका फायदा तेज गेंदबाजों को मिलता नजर आ सकता है। इसी को देखते हुए दोनों टीमें इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी ताकि परिस्थितियों का फायदा उठाकर जीत हासिल कर सकें।

और पढ़ें: IPL 2022: प्लेऑफ की 3 सीट के लिये अब 8 टीमों में होगी जंग, जानें क्या हैं क्वालिफिकेशन के समीकरण

इसी को देखते हुए जब कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता तो पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा ने कहा कि पिच के मिजाज को देखते हुए हमने यह फैसला लिया है। मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव करते हुए ट्रिस्टियन स्ट्ब्स को डेब्यू करने का मौका दिया है जिन्होंने हाल ही में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था तो वहीं पर ऋतिक शौकीन को मुरुगन अश्विन की जगह मौका दिया गया है।

मुंबई इंडियंस के उपकप्तान कायरन पोलार्ड का आज जन्मदिन है तो फैन्स को उम्मीद थी कि वो एक बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला सकें, लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर उनकी जगह स्टब्स को डेब्यू कराया है। रोहित शर्मा ने कहा कि हम भविष्य को देखते हुए अपने विकल्प को ट्राय करना चाहते हैं और इसी वजह से हमने यह बदलाव किया है। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

और पढ़ें: 'अब खुद की काबिलियत पर शक कर रहे हैं कोहली', पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बताया फॉर्म में वापस आने का तरीका

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (w/c), ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी।

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, राइली मेरेडिथ।

Comments
English summary
Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Indian Premier League 2022 match 59 toss update pitch report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X