क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BBL 2021-22: पर्थ स्कॉचर्स ने जीता बिग बैश लीग का चौथा खिताब, फाइनल में सिडनी सिक्सर्स को रौंदा

Google Oneindia News
BBL
Photo Credit: Twitter/BBL

नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से आयोजित की जाने वाली दुनिया की दूसरी सबसे मशहूर टी20 क्रिकेट लीग बीबीएल के 11वें सीजन का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया, जिसमें पर्थ स्कॉचर्स की टीम ने एकतरफा अंदाज में सिडनी सिक्सर्स की टीम को मात देकर चौथी बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया है। दोनों टीमें बिग बैश लीग के इतिहास में 24वीं बार भिड़ी जिसमें पर्थ स्कॉचर्स की टीम ने 14वीं बार जीत हासिल की तो वहीं पर सिडनी की 9 जीत का आंकड़ा आगे नहीं बढ़ सका। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स की टीम अपना तीसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरी थी हालांकि मोइसेस हेनरिक्स की कप्तानी वाली पर्थ स्कॉचर्स ने सिडनी सिक्सर्स के इरादों पर पानी फेर दिया और 79 रनों की बड़ी जीत हासिल कर इस टूर्नामेंट का चौथा खिताब अपने नाम कर लिया है।

और पढ़ें: आखिर क्यों रोहित शर्मा को नहीं बनना चाहिये टेस्ट टीम का कप्तान, पूर्व चयनकर्ता ने गिनाये कारण

मेलबर्न के मैदान पर खेले गये इस मैच में सिडनी सिक्सर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अच्छी शुरुआत के बावजूद पर्थ स्कॉचर्स को 171 रन के स्कोर तक पहुंचने में रोक नहीं सकी। पर्थ स्कॉचर्स की टीम ने 6 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर्स में 171 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम 16.2 ओवर्स में 92 रन पर ऑल आउट हो गई और मैच हार गई।

और पढ़ें: 'अगर तेंदुलकर के युग में होता ऐसा तो वो बनाते 1 लाख रन', क्रिकेट के इन नियमों पर भड़के शोएब अख्तर

एवॉन्स-टर्नर के दम पर स्कॉचर्स ने खड़ा किया विशाल स्कोर

एवॉन्स-टर्नर के दम पर स्कॉचर्स ने खड़ा किया विशाल स्कोर

सिडनी सिक्सर्स की टीम ने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत करते हुए महज 25 रन पर पर्थ स्कॉचर्स की टीम के 4 विकेट गिरा दिये थे, जिसके बाद स्कॉचर्स की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी, हालांकि कप्तान एश्टन टर्नर (54) और लॉरी एवान्स (76*) ने अपने-अपने अर्धशतक पूरा करते हुए पांचवे विकेट के लिये 105 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम की वापसी करा दी। टर्नर के आउट होने के बाद एश्टन एगर (15) और एवान्स ने पारी को 171 रन पर फाइनल में एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। सिडनी सिक्सर्स के लिये स्टीव ओ कॉफी और नाथन लॉयन ने 2-2 विकेट चटकाये तो वहीं पर हेडन केर और बर्ड के खाते में 1-1 विकेट आया।

पर्थ स्कॉचर्स की गेंदबाजी के सामने ढेर हुई सिडनी सिक्सर्स

पर्थ स्कॉचर्स की गेंदबाजी के सामने ढेर हुई सिडनी सिक्सर्स

जवाब में सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और 3 बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहांई के आंकड़े को पार नहीं कर सका। डैनियल ह्यूज (42), निकोलस बेरटुस (15) और जे लेंटन (10) की पारियों की वजह से सिडनी सिक्सर्स की टीम 92 रन के स्कोर तक पहुंच सकी। वहीं पर्थ स्कॉचर्स के लिये एंड्रयू टॉय ने सबसे शानदार गेंदबाजी की और 3 ओवर्स में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। झॉय रिचर्डसन ने भी 3.2 ओवर्स में 20 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये। वहीं जेसन बेहरनडॉर्फ, एश्टन टर्नर, पीटर हैटजोग्लो और एश्टन एगर ने एक-एक विकेट हासिल कर सिडनी सिक्सर्स की टीम को वापसी करने से रोका और मैच को 79 रनों से जीत लिया।

जानें किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवॉर्ड

जानें किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवॉर्ड

बिग बैश लीग के 11वें सीजन में पर्थ स्कॉचर्स के विजेता बनने के बाद टूर्नामेंट में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिया गया और फाइनल मैच में नाबाद 76 रनों की पारी खेलने वाले लॉरी एवान्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं बेन मैकडॉर्मेट को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया जिन्होंने इस लीग में 2 शतक, 3 अर्धशतक के दम पर 577 रन बनाये और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने। बिग बैश लीग के 11वें सीजन में मैकडॉर्मेट ने 29 छक्के लगाये।

Comments
English summary
Big Bash league 2021-22 Perth Scorchers beats Sydney Sixers by 79 runs to win 4th tournament Title
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X