शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शाहजहांपुर: मीजल्स रूबेला वैक्सीन से 3 स्कूलों में 50 बच्चों की हालत बिगड़ी, डीएम बोले- खाली पेट न लगने दें

शाहजहांपुर: मीजल्स रूबेला वैक्सीन से 3 स्कूलों में 50 बच्चों की हालत बिगड़ी, डीएम बोले- खाली पेट न लगने दें

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में बच्चों को लगाए जा रहे मीजल्स रूबेला वैक्सीन का कुछ जगहों पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। बहराइच, कानपुर एवं रामपुर के अलावा शाहजहांपुर में भी काफी बच्चों की तबीयत इस वैक्सीन के लगने से खराब हो गई। लगातार मामले सामने आने के बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि जिले में बीते दो दिन में ही 50 से ज्यादा बच्चों की हालत वैक्सीन लगने पर बिगड़ी है।

डीएम बोले-लगने दें टीके

डीएम बोले-लगने दें टीके

वहीं, रूबेला वायरस से बचाव को जरूरी बताते हुए डीएम ने लोगों से अपील की है कि टीकाकरण जरूर कराएं। टीकाकरण होने के बाद कुछ बच्चों को दर्द या उल्टियाँ होती हैं, लेकिन इससे घबराएं नहीं। एक बच्चा अगर बिमार होता है, तो दूसरे बच्चे उसे देखकर डर जाते हैं।'

'अभिभावक भी स्कूल में उपस्थित हों'

'अभिभावक भी स्कूल में उपस्थित हों'

डीएम का कहना है कि बच्चों के अभिवाभक भी टीकाकरण के वक्त स्कूलों में मौजूद रहें। वे टीके कब लगवाएं, इसकी जानकारी सीएमओ देंगे। हालांकि, बच्चों के बीमार होने के चलते सीएमओ ने दो दिन तक टीकाकरण के कार्य को रोक दिया है। बता दें कि बीमारी की खबरों से बच्चों के अभिभावकों में भी दहशत फैल गई है। इसी के चलते जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी खुद आगे आए हैं।

'बच्चों को खाली पेट नहीं लगने दें टीके'

'बच्चों को खाली पेट नहीं लगने दें टीके'

सीएमओ आरपी रावत का कहना है कि कुछ बच्चों की ​तबीयत बिगड़ने से ही अभिभावकों में दहशत हो गई है। ऐसे में दो दिन तक टीकाकरण का कार्य रोका है। यह ध्यान रखना जरूरी है कि बच्चों को खाली पेट इसके टीके नहीं लगवाए जाएं। जो बच्चे पहले से किसी बिमारी से पीड़ित हैं तो उनका भी टीकाकरण बिलकुल न कराएं।

लखनऊ में भी 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

लखनऊ में भी 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में भी टीके लगने के बाद बच्चों को हॉस्पिटल भेजना पड़ा। यहां सरैया पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को ये टीके लगाए गए थे। जिसके बाद 40 बच्चों को उल्टी और दर्द की शिकायत हुई। यह टीके इन स्कूलों में 230 बच्चों को लगाए गए थे। फिलहाल हालात सामान्य बताए जा रहे हैं।

डीआईओएस द्वारा यह आदेश दिए गए हैं

डीआईओएस द्वारा यह आदेश दिए गए हैं

वहीं, इस वैक्सीन के कैंपेन से आनाकानी करने वाले स्कूलों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। डीआईओएस द्वारा आदेश दिए गए हैं कि रूबेला रोग से बचाव के अ​भियान में स्कूल भी सहयोग करें। ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: मीजल्स रूबेला के टीके से रामपुर में भी बिगड़ी बच्चों की तबीयत, वीडियो

10 राज्यों में लग चुके हैं मीजल्स रूबेला के टीके
जानकारी के मुताबिक, यूपी में अभी काफी स्कूलों में मीजल्स रूबेला के टीके लगना बाकी हैं। पहले से 10 राज्यों में यह काम लगभग पूरा हो चुका है। शाहजहांपुर में भी तीन लाख बच्चों का टीकाकरण हो चुका है।

ये भी पढ़ें: बच्चों को रूबेला से बचाने के लिए यूपी में स्कूलों पर सख्ती, आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

Comments
English summary
students sick after vaccination of measles rubella vaccine at shahjahanpur school
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X