Barmer Accident : राजस्थान के सिणधरी में सड़क हादसे में गुजरात की 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत
बाड़मेर, 18 अक्टूबर। राजस्थान के बाड़मेर के सिणधरी उपखंड क्षेत्र के भूका भगतसिंह मेगा हाईवे पर सोमवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 2 महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। बोलेरो में कुल 8 लोग सवार थे, जो बालोतरा से सिणधरी की तरफ जा रहे थे।

ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी
इस दौरान सामने से आ रहे तेज गति व लापरवाही से ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। बोलेरो सवार दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिणधरी पुलिस मौके पर पहुंची एवं आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को सीएससी सिणधरी में भर्ती करवाया, जहां पर इलाज के दौरान दो महिलाओं ने भी दम तोड़ दिया।

घायलों का इलाज चल रहा है
घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, घटना के बाद मेगा हाईवे के दोनों तरफ भारी जाम लग गया। जाम खुलवाने के लिए सिणधरी पुलिस जुटी हुई है। वहीं, घटनास्थल पर बालोतरा डीएसपी भी पहुंच चुके हैं। पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है।

बाड़मेर हादसे में घायल
01. देवाराम उर्फ देवा जी पुत्र अजय जी, जाति सुथार उम्र 55 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुरा दीसा गुजरात
02. कपूर भाई पुत्र अजय जी जाति सुथार उम्र 40 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुरा दीसा गुजरात
03. भरत भाई पुत्र चमनाजी सुथार उम्र 45 वर्ष निवासी रामपुरा दीसा गुजरात
04. मोहन पुत्र चेनाभाई जाति सुथार उम्र 20 वर्ष निवासी लवाना दीसा गुजरात
05. हिना उर्फ हिमांशी पुत्री कपूर जी जाति सुथार उम्र 17 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुरा दीसा गुजरात

राजस्थान हादसे में इनकी मौत
01. गोमती पत्नी चेना भाई सुथार निवासी लवाना दीसा गुजरात
02.चेना भाई पुत्र कानजी भाई सुथार निवासी लवाना दीसा गुजरात
03. भावना पत्नी कपूर जी सुथार निवासी लक्ष्मीपुरा दीसा गुजरात
04. काना भाई पुत्र बदाजी निवासी नामालूम
लवली कंडारा एनकाउंटर : कौन हैं SHO लीलाराम बामनिया जो निलबंन के बाद Twitter पर करने लगे ट्रेंड?