रायपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

IAS , IPS और जज के घर से कॉपर पाइप की चोरी, वजह है बड़ी रोचक !

Google Oneindia News

रायपुर, 30 मई। छत्तीसगढ़ की रायपुर की सबसे सुरक्षित और वीआईएपी एरिया में से एक ऑफिसर्स कॉलोनी में बड़े अधिकारियों के घर चोरी की घटना सामने आई है,जहां चोर ने अफसरों के घर के बाहर लगे एसी के कॉपर पाइप चुरा ली। अधिकारियों के बंगले लगे के काम करना बंद होने के बाद मामले का खुलासा हुआ।

g

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहने वाले तीन बड़े अफसरों दोपहर में तेज गर्मी महसूस हुई, उन्होंने एसी चालू करने के लिए रिमोट का बटन दबाया, तो भी गर्मी कम नहीं हुई, पता लगाया तो वह दंग रह गए,क्योंकि उनके बंगले की दीवार फांदकर कोई चोर एसी का कॉपर पाइप अपने साथ ले गया था। ऑफिसर कॉलोनी ने पुलिस की सुरक्षा के बावजूद इस चोरी ने अफसरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बहरहाल पुलिस ने चोरी करने वाले काे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार के दिन चोरी ऑफिसर कॉलोनी में एक आईएएस , आईपीएस और एक जज के घर हुई है। हालांकि उनके नाम सामने नहीं आए हैं। रविवार की सुबह जब इन अधिकारियों के घरों का एसी बिगड़ा ,तब एसी रिपेयर करने वालों को बुलवाने पर मामले का खुलासा हुआ। मैकेनिक ने अफसरों को बताया कि एसी के बाहर लगने वाली कॉपर पाइप कटी हुई है।जिसपर थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

बड़े अफसरों के घर से चोरी के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने कॉलोनी में लगे CCTV की फुटेज को जांचा,जिसके बाद राजकुमार वर्मा नाम व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजकुमार पिछले कई महीनों ऑफिसर्स कॉलोनी की बाउंड्री वॉल के करीब कपड़े का शेड बनाकर रह रहा है। जिसका काम भीख मांगना और कचरा बीनकर कबाड़ियों को बेचना है। उसे पता चला कि कबाड़ वाले के पास एसी के कॉपर पाइप खरीदा जाता है,इसलिए उसने यह काम किया।

यह भी पढ़ें राजीव शुक्ला और रंजीता रंजन जाएंगे राज्यसभा, विपक्ष ने पूछा,क्या छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी अयोग्य, मिला यह जवाब !

Comments
English summary
Theft of copper pipe from IAS, IPS and judge's house, the reason is very interesting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X