रायपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Raipur: कोई लहरा रहा था चाकू,किसी ने बाइक में लिखा' मैं नशे में हूं।

गणेश उत्सव के दौरान बीते कुछ दिनों में शहर में भीड़ भाड़ के बीच घूमने वाले आपराधिक तत्वों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।

Google Oneindia News

रायपुर, 13 सितंबर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ का अभियान चला रखा है। गणेश उत्सव के दौरान बीते कुछ दिनों में शहर में भीड़ भाड़ के बीच घूमने वाले आपराधिक तत्वों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम) अभिषेक महेश्वरी की अगुवाई में बड़े पैमाने पर अपराधियों की धरपकड़ की गई है।

गणेश उत्सव के दौरान बेहद सख्त रही पुलिस

गणेश उत्सव के दौरान बेहद सख्त रही पुलिस

रायपुर शहर में बीती रात हज़ारों की भीड़ होने के बावजूद प्रशासन की तरफ से धूमधाम से निकली गणेश झांकी कार्यक्रम शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाया गया। इस दौरान भीड़ में घूम रहे बदमाशों पर पुलिस की टीम विशेष निगरानी रख रही थी। ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और कोई अपराध घटित ना हो सके।

दरअसल सभी थानों को गणेश उत्सव के दौरान बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। रायपुर पुलिस के आला अधिकारी लगातार लगातार अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें शांति समिति की बैठक लेने और अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर रहे थे।

255 पर हुई कार्रवाई

255 पर हुई कार्रवाई

इसी के तहत रायपुर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों के गुंडा और निगरानी बदमाशों तथा चाकूबाजी व उत्पात करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सघन कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को 45 बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेजने के साथ ही 06 आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट, 03 आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट, 01 आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट सहित 04 आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया। जबकि लगातार रायपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अब तक कुल 255 बदमाशों/अपराधियों को जेल भेजा गया है।

चाकू लहराकर डरा रहा था ,गया जेल

चाकू लहराकर डरा रहा था ,गया जेल

बीती रात पुलिस ने गणेश भगवान की प्रतिमा विसर्जन के दौरान चाकू लेकर लोगो को आतंकित करते हुये कुछ युवकों को पकड़ा है। वह बदमाश सुबह से ही सक्रिय हो गए थे। टिकरापारा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने सुबह के वक़्त संतोषी नगर के पास गणेश विसर्जन करने जा रही भीड़ में एक व्यक्ति राहुल नागरची पिता (उम्र 20 वर्ष) निवासी दुर्गा पारा को भीड़ में मौजूद लोगो को चाकू दिखाकर लहराकर भयभीत करते हुए पकड़ा है । आरोपी के खिलाफ थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 525/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिसे ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

गाड़ी में लिखा था मुझसे दूर रहो ,नशे में हूं

गाड़ी में लिखा था मुझसे दूर रहो ,नशे में हूं

बीती 10 तारीख को उरला इलाके की पुलिस को राहगीरों से मोबाईल, पर्स आदि लूटने वाले 02 लड़कों को उनके बाईक सहित पकड़ने में सफलता मिली है। लूटरों से अलग-अलग वारदातों में लूटे गये 05 मोबाईल और कीमती लगभग 1,20,000 रूपये बरामद किया गया है।

बताया जा रहा है कि गश्त पर निकली पुलिस टीम को मुखबीर सूचना मिली कि दो लड़के जो सिंघानियां चौक के पास खड़े होकर लूटपाट का सामान बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे है। उनकी मोटरसाइकिल में नंबर नहीं है, पीछे मडगार्ड पर लिखा हुआ है कि ''मुझसे दूर रहो, मैं नशे में हूं'' पुलिस पार्टी तत्काल मौके पर गई। पुलिस की टीम जैसे ही वहां पहुंची,बदमाश भागने वाले ,फिर पकडे जाने पर उन्होनें स्वीकर किया कि वह लोग रास्ते चलते लोगों से लूटपाट करते है और उनके पास इस वक्त पांच मोबाईल रखे हुये है। जिसे वे लोग बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहे थे।

यह भी पढ़ें कांग्रेस ने ट्विटर पर पोस्ट की RSS की ड्रेस में आग लगी तस्वीर,मनमोहन वैद्य ने दी यह प्रतिक्रिया

{document1}

Comments
English summary
raipur: Someone was waving a knife, someone wrote in the bike 'I am drunk.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X