पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब: SAD में रूठने मनाने का दौर शुरू, मलूका को मनाने पहुंचे मजीठिया, उम्मीदवारों की घोषणा पर थी नाराज़गी

शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया बठिंडा में पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका को मनाने उनके घर पहुंचे। मुलाक़ात के बाद मजीठिया ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल को सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं मलूका।

Google Oneindia News

चंडीगढ़ सितम्बर 3, 2021। पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सियासी पार्टियां जुट गई हैं। वहीं कुछ पार्टियों ने चुनाव की घोषणा से पहले ही प्रत्याशियों की घोषणाएं शुरू कर दी हैं। प्रत्याशियों की घोषणाओं से कोई नेता खुश तो कोई नाराज़ भी है। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सिकंदर सिंह मलूका की पार्टी से नाराज़गी ख़बर भी सुर्खियों में थी। इसी कड़ी में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया बठिंडा में पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका को मनाने उनके घर पहुंचे। मुलाक़ात के बाद मजीठिया ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल को सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं मलूका।

majithiya

कई हलको सें उम्मीदवारों के नाम घोषित
आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल की तरफ से बीते दिनों कई हलकों से पार्टी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। इनमें से एक नाम सिकंदर सिंह मलूका का भी है। हालांकि वह चुनाव लड़ने की बात से इनकार कर चुके हैं, उन्होंने कहा था कि इस बार उनका बेटा चुनाव लड़ेगा। इसके बावजूद सिकंदर सिंह मलूका शिरोमणि अकाली दल उन्हें उम्मीदवार घोषित किए जाने से नाराज हैं। इससे भी बड़ी नाराजगी गुरुवार को मोगा रैली में जत्थेदार तोता सिंह और उनके बेटे बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ को शिरोमणि अकाली दल के अधयक्ष सुखबीर सिंह बादल की तरफ़ उम्मीदवार घोषित जाने पर है।

मलूका से मजीठिया ने की मुलाक़ात
सिकंदर सिंह मलूका का कहना हैं कि सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के संविधान के खिलाफ मोगा से बरजिंदर सिंह मख्खन बराड़ और उनके पिता जत्थेदार तोता सिंह को धर्मकोट से टिकट देने का ऐलान किया है। जबकि एक परिवार को एक ही टिकट दी जा सकती है। शिरोमणि अकाली दल सिकंदर सिंह मलूका की इसी नाराज़गी को दूर करने की कोशिश में जुटी हुई है। सिकंदर सिंह मलूका को मनाने की ज़िम्मेदारी बिक्रम सिंह मजीठिया को दी गई इसी बाबत उन्होंने मलूका के घर पर जाकर उनसे मुलाक़ात की।

'जिन्हें दिया सुरक्षा का अधिकार, वही फोड़ रहे सिर, हरियाणा लाठीचार्ज को लेकर बोले किसान नेता निर्मल सिंह'जिन्हें दिया सुरक्षा का अधिकार, वही फोड़ रहे सिर, हरियाणा लाठीचार्ज को लेकर बोले किसान नेता निर्मल सिंह

मलूका ने ज़ाहिर की नाराज़गी
सिकंदर सिंह मलूका ने मौड़ मंडी में सक्रिय रहने के बावजूद जगमीत बराड़ को टिकट देने पर नाराज़गी ज़ाहिर की। उन्होने कहा कि जब रामपुरा फूल से उन्होंने उनके बेटे गुरप्रीत सिंह के चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया तो फिर उन्हें प्रत्याशी घोषित क्यों नहीं किया गया। वह अभी भी अपने बेटे को चुनाव लड़ाने पर अड़े हुए हैं। दूसरी तरफ बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक फोटो अपने सोशल मीडिया पेज पर डाली है, जिसमें सिकंदर सिंह मलूका, बिक्रम सिंह मजीठिया और गुरप्रीत सिंह मलूका हंसते हुए चेहरे के साथ दिखाई दे रहे हैं।

मौड़ मंडी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय थे मलूका
आपको बता दें कि पार्टी की तरफ से सिकंदर सिंह मलूका को मौड़ मंडी विधानसभा क्षेत्र में काम करने के लिए कहा गया था। वह पिछले एक साल से मौड़ मंडी विधानसभा क्षेत्र में काम भी कर रहे हैं। इस लिए वह वहां से टिकट के दावेदार थे, मगर पार्टी ने बुधवार को छह विधान सभा क्षेत्रों की टिकटों का एलान कर दिया। इसमें मौड़ मंडी से जगमीत सिंह बराड़ का नाम घोषित किया गया है। इस पर मलूका ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए इशारों इशारों में कह चुके हैं कि जीतने वाले नेताओं को ही पार्टी को टिकट देना चाहिए। जगमीत सिंह बराड़ को एडजस्ट किया गया है।

पंजाब चुनाव से ठीक पहले कैप्टन सरकार का नया दांव, 'इनोवेशन मिशन पंजाब’ का किया आग़ाज़पंजाब चुनाव से ठीक पहले कैप्टन सरकार का नया दांव, 'इनोवेशन मिशन पंजाब’ का किया आग़ाज़

वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर चल रही पार्टी
सिकंदर सिंह मलूका पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार किए जाते हैं। शिरोमणी अकाली दल किसी भी लिहाज़ से चुनाव से पहले किसी बड़े नेता को नाराज़ नहीं करना चाहती है। ग़ौरतलब है कि सिकंदर सिंह मलूका पार्टी के ख़िलाफ़ कोई बयानबाज़ी या फिर कोई और फ़ैसला लेते हैं तो इससे शिरोमणि अकाली दल को काफ़ी नकसान पहुंच सकता है। क्योंकि पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पहले ही पार्टी का दामन छोड़ चुके हैं जिससे शिअद को काफ़ी फर्क पड़ा है। यही वजह है पार्टी उन्हें नाराज़ नहीं करना चाहती है। इसलिए बिक्रम सिंह मजीठिया उन्हें मनाने उनके घर पर पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र: बाग़ी विधायक और नेताओं पर टिकी सबकी निगाहें, विधायकों को व्हिप जारी

Comments
English summary
SAD leader Majithia arrives to persuade Maluka, was angry at the announcement of candidates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X