IAS Sanjay Popli का दावा, बेटे कार्तिक की हत्या उनके आंख के सामने हुई
चंडीगढ़, 26 जून : पंजाब के आईएएस अधिकारी संजय पोपली (IAS officer Sanjay Popli) का दावा है कि पंजाब पुलिस ने उनकी आंख के सामने बेटे कार्तिक पोपली की गोली मारकर हत्या की है। बता दें कि पोपली को पंजाब के विजिलेंस डिपार्टमेंट ने करप्शन के आरोप में अरेस्ट किया है। पोपली के घर से सोना-चांदी, महंगी इलेक्ट्रॉनिक घड़ियों और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। अब पंजाब पुलिस पर हत्या के आरोप लग रहे हैं। आईएएस संजय पोपली ने खुद को चश्मदीद गवाह बताया है। मां ने भी आरोप लगाया है कि बेटे को टॉर्चर किया गया। एक अन्य रिश्तेदार ने भी पुलिस पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं। पढ़िए क्या है आईएएस अधिकारी संजय पोपली का पूरा मामला

पिता का दावा- पुलिस ने आंखों के सामने गोली मारी
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक संजय पोपली के लड़के कार्तिक की मौत सिर में गोली लगने से हुई है। पंजाब पुलिस का कहना है कि लड़के ने कथित तौर पर अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से अपने सिर में गोली मारी। पंजाब पुलिस के अधिकारी एसएसपी कुलदीप चाहल ने बताया कि आईएएस ऑफिसर के बेटे ने कथित तौर पर खुद को गोली मारी है। हालांकि, पिता संजय पोपली का आरोप है कि पुलिस ने उनके सामने बेटे को गोली मारी है, वे इस घटना के चश्मदीद गवाह हैं।

पंजाब पुलिस का बयान
कार्तिक पोपली मौत मामले में एसएसपी कुलदीप ने कहा, विजिलेंस की टीम आईएएस संजय पोपली के घर पूछताछ करने पहुंची। पूछताछ के दौरान ही गोली चलने की आवाज आई। वेरीफिकेशन के बाद पता चला कि बेटे ने खुद को गोली मारी है। इसके लिए पिता की लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि आनन-फानन में कार्तिक को अस्पताल भी पहुंचाया गया, लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई।

मां का आरोप- CM के दबाव में पुलिस, बेटे को किया टॉर्चर
बता दें कि संजय पोपली को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पिछले सप्ताह करप्शन के आरोप में गिरफ्तार किया। संजय को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। विजिलेंस की टीम 25 जून को खत्म हो रही रिमांड से पहले पूछताछ करने को संजय के घर पहुंची थी, इसी दौरान गोली लगने से बेटे की मौत हुई। शनिवार को हुई बेटे कार्तिक की मौत के मामले में मां का आरोप है कि पुलिस ने उनके बेटे को टॉर्चर किया और उसकी हत्या कर दी।मां का कहना है कि विजिलेंस ब्यूरो और डीएसपी मुख्यमंत्री का दबाव में उनके घर पहुंचे थे और इसी तरह ये लोग मर्डर कर रहे हैं।

कमरे में बंद कर गोली मारी !
परिजनों का भी आरोप है कि संजय पोपली के घर में काम करने वाले लोगों को भी टॉर्चर किया गया। संजय की रिश्तेदार अनुप्रीत कुलार (Anu Preet Kular) ने आरोप लगाया कि विजिलेंस के लोगों ने कार्तिक पोपली की हत्या की है। उन्होंने कहा, विजिलेंस टीम ने संजय को किसी चीज पर साइन करने के लिए कहा। धमकाया गया कि साइन न करने पर उनके बेटे के लिए अंजाम अच्छा नहीं होगा। बकौल अनुप्रीत, विजिलेंस की टीम कार्तिक को सीढ़ियों से ऊपर ले गई और एक कमरे में बंद कर दिया। हम नीचे खड़े थे। थोड़ी देर के बाद गोली चलने की आवाज आई। विजिलेंस के लोगों ने उसकी हत्या की है। हालांकि, एसएसपी कुलदीप का कहना है कि लड़के ने कथित तौर से खुद को गोली मारी है।

टेंडर पास करने के लिए मांगे सात लाख !
गौरतलब है कि संजय पोपली के अलावा एक और शख्स को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। संजय को 20 जून को गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक परसेंट कमीशन की मांग की। आरोप है कि टेंडर पास करने के लिए उन्होंने सात लाख रुपये घूस मांगे। टेंडर नवानशहर (Nawanshahr) में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का है। उनके सहयोगी यह पहचान संदीप वत्स (Sandeep Wats) के रूप में हुई है। पुलिस ने संदीप को जालंधर से गिरफ्तार किया।

करोड़ों रुपये की सोना-चांदी बरामद
गौरतलब है कि संजय पोपली के अलावा एक और शख्स को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। संजय को 20 जून को गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक परसेंट कमीशन की मांग की। आरोप है कि टेंडर पास करने के लिए उन्होंने सात लाख रुपये घूस मांगे। टेंडर नवानशहर (Nawanshahr) में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का है। उनके सहयोगी यह पहचान संदीप वत्स (Sandeep Wats) के रूप में हुई है। पुलिस ने संदीप को जालंधर से गिरफ्तार किया।
ये
भी
पढ़ें-
IAS
ऑफिसर
के
बेटे
ने
घर
पर
खुद
को
मार
ली
गोली,
पंजाब
विजिलेंस
टीम
पूछताछ
के
लिए
आई
थी