पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कंगारू कोर्ट लगाकर माओवादियों ने बिहार में चार लोगों को फांसी पर लटकाया

बिहार के गया में माओवादियों ने कंगारू कोर्ट में फैसला सुनाकर एक ही परिवार के चार लोगों को फांसी पर लटका दिया और उनके घर को बम से उड़ा दिया।

Google Oneindia News

पटना, 14 नवंबर। बिहार के गया में माओवादियों ने कंगारू कोर्ट में फैसला सुनाकर एक ही परिवार के चार लोगों को फांसी पर लटका दिया और उनके घर को बम से उड़ा दिया। पुलिस के मुताबिक बिहार-झारखंड सीमा के पास डुमरिया थानाक्षेत्र में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों ने शनिवार रात सरयू सिंह भोक्ता के घर पर हमला किया।

Maoists

जिस वक्त माओवादियों ने हमला किया उस वक्त सरयू घर पर नहीं थे, लेकिन हमलावरों ने उनके दोनों बेटों सत्येंद्र सिंह भोक्ता और महेंद्र सिंह भोक्ता और उनकी पत्नियों को घर के बाहर बांधकर, आंखों पर पट्टी बांधकर फांसी से लटका दिया। चारों की हत्या के बाद माओवादियों ने उनके घर के दरवाजे पर एक नोट भी चिपका दिया, जिसमें उन्होंने परिवार पर हत्या और साजिश का आरोप लगाया। नोट में कहा गया कि अतीत में चार माओवादी- अमरेश कुमार, सीता कुमार, शिवपूजन कुमार और उदय कुमार को जहर दिया गया था और उन्हें मार दिया गया था और इनको मारने में इस परिवार का हाथ था। पुलिस ने रविवार को मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें: इस दंपति ने उगाया दुनिया का सबसे बड़ा आलू, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दिया आवेदन

बता दें कि एक साल पहले मोनबार गांव में पुलिस मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गये थे। माओवादियों ने हालांकि इसे फर्जी एनकाउंटर बताया था। माओवादियों ने दावा किया कि इस घर के सदस्यों ने उन्हें जहर दिया था और बाद में उन्होंने पुलिस को बुलाया, जिसके बाद पुलिस ने उनका फर्जी एनकाउंटर कर दिया। बता दें कि कई सालों में बिहार में कंगारू कोर्ट लगाकर फैसला सुनाया गया है। पिछली साल फरवरी में कथित माओवादियों ने गया में एक स्कूल की इमारत को उड़ा दिया था और सीएए, एनपीआर, एनआरसी और फासीवादी भाजपा सरकार की निंदा करने वाले पर्चे छोड़े थे। वहीं साल 2003 के सितंबर महीने में बिहार पुलिस के 11 जवानों की हत्या के लिए वांछित माओवादी चेरोन को रोहतास जिले के यदुनाथपुर से गिरफ्तार किया गया था। 2003 में नौहट्टा थाना क्षेत्र में माओवादियों ने एक पुलिस की गाड़ी को उड़ा दिया था, जिसमें 11 जवान सवार थे।

Comments
English summary
Maoists hanged four people in Bihar after setting up Kangaroo Court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X