क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्‍यों पाक के हीरो बन गए हैं पाक आर्मी चीफ जनरल राहील शरीफ

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्‍तान में पाक सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ के बारे में ही बातें हो रही हैं। ट्विटर पर जहां #ThankYouRaheelSharif जमकर ट्रेंड हो रहा था तो वहीं टीवी पर उनके लिए स्‍पेशल टॉक शोज आ रहे थे। पाक में पिछले कुछ दिनों से जनरल राहील शरीफ को किसी हीरो की ही तरह ट्रीट किया जा रहा है। लोग उन्‍हें कई वजहों से अपना आदर्श मान रहे हैं।

जर्ब-ए-अज्‍ब है लोकप्रियता की वजह

  • जनरल शरीफ ने पाक के नॉर्थ वजिरिस्‍तान में आतंकियों के खिलाफ जर्ब-ए-अज्‍ब की शुरुआत की।
  • अफगानिस्‍तान से पाक आकर बसे आतंकियों के खिलाफ उन्‍होंने कड़ा रुख अख्तियार किया।
  • पेशावर में दिसंबर 2014 में हुए आतंकी हमले को रोकने में नाकाम रहे अधिकारियों को सजा दी।
  • पाक में मीडिया और विशेषज्ञ उन्‍हें लोकतांत्रिक ताकतों को मजबूत करने वाला करार दे रहे हैं।
  • पाक के कई बड़े शहर उनका कार्यकाल बढ़ाने की मांग करने वाले पोस्‍टर्स से पटे पड़े हैं।
  • पिछले कई दशकों से पाक में सेनाध्‍यक्षों को लोगों का मसीहा बताया जाता रहा है।
  • जनरल शरीफ अब इसी सेना के मुखिया हैं।
  • लोग मान रहे हैं कि उन्‍होंने पाक सेना को मजबूत किया है।
  • विशेषज्ञों की मानें तो आज पाक में पिछले वर्षों की तुलना में आतंकी वारदातों में कमी आई है।

लेकिन जल्‍द खत्‍म हो सकती है लोकप्रियता

वाशिंगटन स्थित वुड्रो विलसन इंटरनेशल सेंटर फॉर स्‍कॉलर्स में दक्षिण एशिया मामलों के विशेषज्ञ माइकल कुलगाम की मानें तो जनरल शरीफ के लिए बढ़ रही लोकप्रियता जल्‍द ही खत्‍म हो जाएगी। जनरल शरीफ का कार्यकाल अगले वर्ष खत्‍म हो रहा है।

वहीं जिस तरह से कराची में आतंकी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है उसने राजनीतिक ताकतों को कमजोर कर दिया है। इसकी वजह से जनरल शरीफ पर खासा असर पड़ेगा।

इसके अलावा देश में आए दिन मौत की सजा दोषियों को मिल रही है। यह भी जनरल शरीफ और उनकी लोकप्रियता के खिलाफ जा सकता है।

Comments
English summary
Pakistan Army Chief Raheel Sharif is so popular. These days the hero in Pakistan is its army chief General Raheel Sharif.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X