क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्‍मीर पर फेक वीडियो के बाद पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति को ट्विटर ने भेजा नोटिस

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर आरिफ अल्‍वी जम्‍मू कश्‍मीर के हालातों पर फेक वीडियो ट्वीट करके फंस गए हैं। कंपनी की तरफ से राष्‍ट्रपति को अब नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस के बाद पाकिस्‍तान के मंत्री कह रहे हैं कि ट्विटर भी अब भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंडे को आगे बढ़ाने में लगा हुआ है। पाकिस्‍तान की मीडिया की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि पांच अगस्‍त को जब भारत सरकार ने जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला किया था, उसके बाद भी ट्विटर ने फेक ट्वीट करने वालों पर एक्‍शन लिया था।

24 वीडियो को शेयर किया था फेक वीडियो

24 वीडियो को शेयर किया था फेक वीडियो

पाकिस्‍तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन माजरी ने इस पूरे मसले पर ट्वीट किया है। माजरी ने लिखा, 'ट्विटर वाकई में मोदी सरकार का मुखपत्र बन गया है। उन्‍होंने हमारे राष्‍ट्रपति को नोटिस भेजा है। यह बहुत ही बुरा और बेतुका है।' माजरी ने ट्विटर पर उस ईमेल को शेयर किया है जो ट्विटर की तरफ से भेजा गया है। 24 अगस्‍त को अल्‍वी ने एक वीडियो शेयर किया था जो विदेशी मीडिया की तरफ से जारी किया गया था। इस वीडियो को अल्‍वी ने श्रीनगर में जारी विरोध प्रदर्शन का करार दिया था।

अब तक 200 पाकिस्‍तानी अकाउंट्स पर एक्‍शन

रविवार को इमरान सरकार में कम्‍यूनिकेशन मंत्री मुराद सईद ने भी कहा था कि उन्‍हें भी ट्टिवर की ओर से एक नोटिस भेजा गया है जिसमें भारतीय कानूनों के उल्‍लंघन का हवाला दिया गया है। पाकिस्‍तान में कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद किया गया है जो कश्‍मीर से जुड़ी फेक न्‍यूज को शेयर कर रहे थे। ट्टिवर की तरफ से पांच अगस्‍त के बाद से 200 पाकिस्‍तानी अकाउंट्स को सस्‍पेंड किया जा चुका है। पाकिस्‍तान सेना के मीडिया विंग आईएसपीआर के मेजर जनरल आसिफ गफूर की ओर से कहा गया है कि इस मामले को अथॉरिटीज ने गंभीरता से लिया है और इस पूरे विवाद के पीछे भारत का हाथ है।

 राष्‍ट्रपति ने दी है भारत को धमकी

राष्‍ट्रपति ने दी है भारत को धमकी

अल्‍वी ने भारत को जम्‍मू कश्‍मीर अप्रत्‍यक्ष पर धमकी भी दी है। राष्‍ट्रपति अल्‍वी ने कहा है कि जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाकर और राज्‍य के विशेष दर्जे को खत्‍म करके भारत आगे से खेल रहा है। डॉक्‍टर अल्‍वी की मानें तो यह एक ऐसी आग है जो भारत में धर्मनिरपेक्षता को जलाकर खाक कर देगी। पाकिस्‍तान के अखबार डॉन में पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक अल्‍वी ने कहा है कि भारत की सरकार को अगर यह लगता है कि आर्टिकल 370 को हटाकर वह यहां के हालात सुधार सकती है, तो वह जिंदगी भर मूर्ख बने रहना चाहते हैं।

युद्ध का जवाब देगा पाकिस्‍तान

युद्ध का जवाब देगा पाकिस्‍तान

आरिफ अल्‍वी ने आरोप लगाया कि भारत ने पाकिस्‍तान के साथ कश्‍मीर मसले का समाधान करने से इनकार कर दिया था। राष्‍ट्रपति अल्‍वी ने यह भी कहा कि पाक पीएम इमरान हमेशा कश्‍मीर मुद्दे को हर अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर उठाते रहेंगे। उन्‍होंने पुलवामा आतंकी हमले को भारत की साजिश बताया और कहा कि पाक को बदनाम करने के लिए भारत ऐसा कुछ कर सकता है। राष्‍ट्रपति अल्‍वी ने कहा है कि भारत युद्ध की शुरुआत करेगा तो पाकिस्‍तान चुप नहीं बैठेगा।

Comments
English summary
Twitter sends notice to Pakistan President Arif Alvi over his tweet on Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X