क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपने शपथ ग्रहण में 1992 का वर्ल्‍ड कप जीतने वाली पाकिस्‍तान की टीम को इनवाइट करेंगे इमरान खान!

पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान 14 अगस्‍त को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इस बीच खबरें हैं कि इमरान खान साल 1992 में वर्ल्‍ड कप जीतने वाली अपनी टीम को शपथ ग्रहण में इनवाइट करेंगे।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान 14 अगस्‍त को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इस बीच खबरें हैं कि इमरान खान साल 1992 में वर्ल्‍ड कप जीतने वाली अपनी टीम को शपथ ग्रहण में इनवाइट करेंगे। पीटीआई के प्रवक्‍ता फवाद चौधरी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। वहीं पीटीआई ने ऐलान कर दिया है कि इमरान ही पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार होंगे। पीटीआई की संसदीय कमेटी की ओर से सोमवार को इस पर आधिकारिक मोहर लगी है। 25 जुलाई को पाकिस्‍तान में हुए आम चुनावों में पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। हालांकि पार्टी के पास अभी सरकार बनाने के लिए जरूरी 137 सीटें नहीं हैं लेकिन पार्टी का दावा है कि 65 वर्षीय इमरान ही देश के अगले पीएम होंगे। ये भी पढ़ें-पीएम बनने से पहले ही इमरान खान के पालतू कुत्‍तों पर बना विकीपीडिया पेज

तारीख पर कोई फैसला नहीं

तारीख पर कोई फैसला नहीं

शपथ ग्रहण के लिए लोगों को दिए जाने वाले इनविटेशन पर फवाद ने जानकारी दी, 'कुछ कानूनी मुद्दों की वजह से अभी शपथ ग्रहण की तारीख पर कोई फैसला नहीं हुआ है और ऐसे में इनवाइट भी नहीं भेजे जा सके हैं। इमरान के नेतृत्‍व में पाकिस्‍तान ने 25 मार्च 1992 कों बेंसन एंड हेजेस वर्ल्‍ड कप में इंग्‍लैंड को 22 रनों से हराकर अपना पहला वर्ल्‍ड कप जीता था। यह मैच ऑस्‍ट्रेलिया के मेमलबर्न में हुआ था। उस विनिंग टीम में आमिर सोहेल, जावेद मियांदाद, इंजमाम-उल-हक, वसीम अकरम, सलीम मलिक, एजाज अहमद, मोइन खान, मुश्‍ताक अहमद, आकिब जावेद, जाहिद फजल, वसीम हैदर और इकबाल सिंकदर शामिल थे जबकि इंतिखाब आलम टीम के मैनेजर थे।

गावस्‍कर, कपिल और सिद्धू को जाएगा न्‍यौता

गावस्‍कर, कपिल और सिद्धू को जाएगा न्‍यौता

फवाद चौधरी ने इस बात की पुष्टि की कि इमरान की योजना पूर्व भारतीय क्रिकेट कैप्‍टन सुनील गावस्‍कर के अलावा साल 1983 में वर्ल्‍ड कप जीतने वाली इंडियन टीम के कैप्‍टन रहे कपिल देव और क्रिकेटर से राजनेता बने नवजो‍त सिंह सिद्धू को भी शपथ ग्रहण में बुलाने की है। उन्‍होंने कहा कि ये तीनों खिलाड़ी इमरान के अच्‍छे दोस्‍त हैं। इनकी अवेलिबिलिटी पर इन्‍हें इनवाइट किया जा सकता है जोकि काफी हद तक भारत सरकार की ओर से दिए जाने वाले क्‍लीयरेंस पर निर्भर करेगी। दिलचस्‍प बात है कि चौधरी के मुताबिक सचिन तेंदुलकर को इनवाइट नहीं किया जाएगा क्‍योंकि इमरान और सचिन दोनों अलग पीढ़ी के खिलाड़ी हैं। साथ ही इनका सामना भी कम ही मैचेज में हुआ है। फवाद की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह को सादा रखा जाएगा और किसी राजनेता या ऐसे किसी भी व्‍यक्ति को इनविटेशन नहीं दिया जाएगा।

पार्टी के पीएम पद के उम्‍मीदवार इमरान

पार्टी के पीएम पद के उम्‍मीदवार इमरान

इमरान ने पार्टी की संसदीय कमेटी से इस्‍लामाबाद के एक होटल में मुलाकात की है। यहीं पर पार्टी ने उन्‍हें अपना पीएम उम्‍मीदवार घोषित किया है। जब से इमरान ने चुनावों में जीत दर्ज की है, उसके बाद से यह पहला मौका था कि इमरान ने अपनी बनीगाला निवास छोड़ा हो। इमरान खान ने एक लंबे चौड़े प्रोटोकॉल के तहत ट्रैवेल करने से साफ इनकार कर दिया था। इसके बावजूद गाड़‍ियों का लंबा-चौड़ा काफिला और भारी सुरक्षा के बीच वह इस्‍लामाबाद पहुंचे थे। पकिस्‍तान की नेशनल एसेंबली में कुल 342 सदस्‍य हैं जिसमें से 272 का चुनाव सीधे तौर पर होता है। कोई भी पार्टी तभी सरकार बना सकती है जब उसके पास 172 सीटों का आंकड़ा हो।

Comments
English summary
Imran Khan to invite 1992 world cup winning Pakistan team for his oath taking ceremony.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X