महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुंबई में 1 अगस्त से शुरू हो रहा है डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन, उद्धव ठाकरे सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी

मुंबई में 1 अगस्त से शुरू हो रहा है डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन, उद्धव ठाकरे सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी

Google Oneindia News

मुंबई, 20 जुलाई: मुंबई में 01 अगस्त 2021 से डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने जा रहा है। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट को मंगलवार (20 जुलाई) को ये जानकारी दी है। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि बुजुर्गों और विकलांग व्यक्तियों के लिए प्रायोगिक आधार पर डोर-टू-डोर कोविड-19 टीकाकरण के लिए एक नीति तैयार की है। राज्य सरकार मुंबई में 01 अगस्त 2021 से डोर-टू-डोर वैक्सीनेश अभियान शुरू करने का फैसला किया है।

Mumbai door-to-door covid 19 vaccination

सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोनी ने हाईकोर्ट को कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में यह पाया गया है कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकार क्षेत्र में 3,500 से अधिक लोगों ने घर पर टीकाकरण में रुचि व्यक्त की थी। इसी को देखते हुए अभी ट्रायल के तौर पर घर-घर जाकर वैक्सीन देने का काम शुरू किया जाएगा।

बीएमसी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सखारे ने हाईकोर्ट को बताया कि 01 अगस्त से डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन अभियान के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम पूरी तरह से तैयार है। बीएमसी ने कहा अगस्त से पहले हम अपने संसाधनों को व्यवस्थित करने और जुटाने का काम भी पूरा कर लेंगे।

बॉम्बे हाईकोर्ट में 75 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों और विशेष रूप से विकलांग या बिस्तर पर रहने वाले मरीजों के लिए घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा था। याचिका में केंद्र सरकार से तत्काल आधार पर इस नीति की मांग भी गई थी।

ये भी पढ़ें- भारत को मिलेगी मॉडर्ना वैक्सीन की 75 लाख डोज, टीकों की कमी होगी दूरये भी पढ़ें- भारत को मिलेगी मॉडर्ना वैक्सीन की 75 लाख डोज, टीकों की कमी होगी दूर

पिछली सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया था कि डोर टू डोर वैक्सीनेशन के लिए अब तक केंद्र सरकार ने कोई पॉलिसी या योजना नहीं बनाई है। केंद्र ने हाईकोर्ट को ये भी कहा था कि इस तरह की वैक्सीनेशन ड्राइव को राष्ट्रीय पॉलिसी का हिस्सा बनाने की फिलहाल कोई योजना भी नहीं है।

Comments
English summary
Mumbai door-to-door covid 19 vaccination on Aug 1 Maharashtra govt tell to Bombay High Court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X