मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP:सीएम राइज स्कूल में शिक्षिका के सिर पर गिरा सीलिंग फैन, गंभीर रूप से घायल

Google Oneindia News

सागर, 9 सितम्बर। मप्र के सागर जिले में सीएम राइज स्कूल में बच्चों से भरी कक्षा में छत पर लगा सीलिंग फैन अचानक टूटकर नीचे गिर गया। गनीमत रही बच्चे थोड़ी दूर बैठे थे और चलता हुआ पंखा सीधे शिक्षिका के सिर पर गिर गया। घटना में शिक्षिका को सिर में काफी चोट आई और कुछ समय के लिए वे कक्षा में ही गश खाकर गिर पड़ी। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Recommended Video

राहतगढ़ के सीएम राइज स्कूल में बच्चों से भरी कक्षा में शिक्षिका के सिर पर गिरा सीलिंग फैन
सीएम राइज स्कूल में शिक्षिका के सिर पर गिरा सीलिंग फैन

सागर जिले के राहतगढ़ ब्लाॅक मुख्यालय पर स्थित सीएम राइज स्कूल में प्रायमरी की कक्षा चल रही थी। शिक्षिका छात्रों को पढ़ा रही थी, इसी दौरान कक्षा की छत से टंगा सीलिंग फैन अचानक से आवाज करता हुआ नीचे आ गिरा। वह सीधा शिक्षिका आरती गोस्वामी के सिर पर आ गिरा, गनीमत यह रही कि पंखा चलते हुए एक तरफ कोने की तरफ झुक गया था और घूमती पंखियों से बच्चों और शिक्षिका को चोट नहीं लगी। एकदम से पंखा नीचे गिरने से शिक्षिका संभल भी नहीं आई और सिर में गंभीर चोट के कारण कक्षा में ही बेहोश हो गईं। बच्चों ने शोर मचाकर आसपास की कक्षा से अन्य शिक्षकों व स्टाफ को बुलाया था।

सीएम राइज स्कूल में शिक्षिका के सिर पर गिरा सीलिंग फैन

स्टाफ ने शिक्षिका को संभाला और अस्पताल लेकर पहुंचे
कक्षा में घायल व बेहोश शिक्षिका को स्कूल के स्टाफ व साथी शिक्षिकों ने संभाला वाहन से सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। इस दौरान तक शिक्षिका आरती गोस्वामी को होश आ गया था। उन्होंने घटना बताई और अस्पताल में डाॅक्टरों ने उनका प्रायमरी ट्रीटमेंट का सिर का सिटी स्केन कराया हैं ।

सागरः सीएम राइज स्कूल की शिक्षिका ने तैश में आकर बाबू के गाल पर जड़ा थप्पड़सागरः सीएम राइज स्कूल की शिक्षिका ने तैश में आकर बाबू के गाल पर जड़ा थप्पड़

प्राचार्य का तर्क- बजट न होने से मरम्मत नहीं करा सके
स्कूल के प्राचार्य सुरेश पटेल ने बताया कि बजट ना होने से पंखों की मरम्मत नही हो पाई थी, अब बजट आ गया है शीघ्र ही संस्था के सभी पंखों व स्कूल की कर मरम्मत कराई जाना है। जल्द ही यह काम करा लिया जाएगा। जिन शिक्षक आरती के साथ घटना हुई है, उनकी हालत खतरे से बाहर है। अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।

Comments
English summary
In a moving classroom full of children at CM Rise School in Sagar district, the ceiling fan on the ceiling suddenly broke down and fell down. Luckily the children were sitting a short distance away and the running fan fell directly on the teacher's head. In the incident, the teacher suffered a severe head injury and for some time she fell down in the classroom. He was later admitted to the hospital.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X