मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बागेश्वरधाम में शादियों की तैयारी, विजिलेंस की तरह खंगाल रहे दूल्हे का कैरेक्टर, दुल्हन की निर्धनता

बागेश्वरधाम मंदिर कमेटी के सदस्य इन दिनों वर—वधुओं की कुंडली व आवेदन की जानकारी खंगाल रहे हैं। बीपीएल की तरह डोर—टू—डोर जैसा सर्वे कर दूल्हे के कैरेक्टर की जांच की जा रही है। यहां 121 बेटियों का विवाह कराया जाएगा।

Google Oneindia News

बागेश्वरधाम के सेवक कन्याओं के लिए दूल्हों की ​खंगाल रहे कुंडली

दिव्य दरबार और चमत्कार व लोगों से बिना बात किए कुंडली और परेशानी बताते वाले छतरपुर के बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर ​पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों विवादों में घिरे हैं। इधर उनके मंदिर के सेवक सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए आए दूल्हा-दुल्हनों की कुंडली खंगलाने में जुटे हैं। ठीक विजिलेंस की तरह वे घर-घर दस्तक देकर दूल्हों का कैरेक्टर, आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं तो दुल्हनों के परिवार की वास्तविक आर्थिक स्थित की पड़ताल कर रहे हैं।

बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर को नागपुर की संस्था ने चमत्कार और दिव्य दरबार को लेकर चैलेंज किया तो वे चर्चाओं में आ गए। धर्म, चमत्कार, जादू-टोना को लेकर एक नई बहस छिड़ गई। वे रायपुर पहुंचे तो विवाद और मीडिया ने वहां भी उनका पीछा नहीं छोड़ा। दूसरी और उनके आश्रम और बालाजी सरकार के मंदिर बागेश्वरधाम में उनके द्वारा आयोजित कराए जा रहे गरीब कन्याओं के विवाह समारोह को लेकर भी चर्चा खूब जोरो पर है। फिलहाल उनके शिष्य व मंदिर कमेटी के सदस्य विवाह के लिए आए थोकबंद आवेदनों की पड़ताल घर-घर जाकर कर रहे हैं।

बागेश्वरधाम के सेवक कन्याओं के लिए दूल्हों की ​खंगाल रहेकुंडली

​बागेश्वर के शिष्य विजिलेंस की तरह कर रहे पड़ताल
बात दूल्हों के आवेदन की करें तो इसमें आवेदन को लेकर शिष्यमंडल संबंधित के घर जा रहा है, एक निर्धारित फॉर्मेट में जानकारी दर्ज कर रहा है। इसमें दूल्हे का कैरेक्टर, धार्मिक जानकारी, वह जुआरी, शराबी या अन्य व्यवसन में तो नहीं है। दूल्हे का चरित्र कैसा है। उसकी ​आर्थिक स्थिति कैसी है, वह रोजगार, नौकरी, धंधा क्या करता है। परिवार में माता-पिता की स्थिति से लेकर तमाम जानकारी जुटाई जा रही है। इसी तरह कन्या को लेकर भी जानकारी ली जा रही है कि वे वास्तव में गरीब हैं या नहीं। कन्या के पिता और परिवार की ​आर्थिक स्थिति क्या है, उसके पिता कितना कमाते हैं। यदि पिता नहीं है तो घर में कौन है जो संभालता है, जैसे विषयों पर जानकारी जुटाई जा रही है।

बागेश्वरधाम

18 फरवरी को विवाह सम्मेलन, 121 विवाह होंगे, आवेदन पांच गुना

बागेश्वरधाम मंदिर परिसर में आगामी 18 फरवरी महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर कमेटी पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर रही है। इसमें 121 गरीब बेटियों की के विवाह कराए जाएंगे। इसमें आवेदन और बायोडाटा लगभग 550 से अधिक आए हैं। मंदिर कमेटी का प्रयास है कि इसमें सबसे पहले उन्हीं को प्राथमिका दी जाए जो कन्याएं और लड़के वास्तव में गरीब और जरुरतमंद हैं, इसलिए घर-घर जाकर सबसे जरूरतमंद कन्याओं का चयन किया जा रहा है। बता दें कि बीते चार साल से यहां पर गरीब कन्याओं के विवाह समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। बीते साल 108 कन्याओं के फेर पड़वाए गए थे।

Recommended Video

अयोध्या: आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लगे आरोपों को लेकर लोगों व साधु-संतों की जाने राय

Sagar : वर्दीवाला जादूगर, मंच से​ दिखाई हाथ की सफाई, फिल्मी गाने भी सुनाए Sagar : वर्दीवाला जादूगर, मंच से​ दिखाई हाथ की सफाई, फिल्मी गाने भी सुनाए

कच्चे मकान, गंभीर बीमारी, अनाथ कन्याओं को प्राथमिकता

जानकारी अनुसार बागेश्वरधाम में विवाह समारोह में शामिल करने के लिए बिलकुल सरकारी स्तर या बीपीएल सर्वे की सर्वे कराया जा रहा है। इसमें कच्चा मकान है तो उसे प्राथमिकता में रखा जाएगा। इसके अलावा यदि कोई गंभीर बीमारी है या माता पिता को गंभीर बीमारी हो, अपगंता, काम कर पाने में असमर्थ हैं तो इनको प्राथमिकता में रखा जाएगा। दूल्हे के बारे में भी लड़की पक्ष से जानकारी जुटाई जा रही है। सबसे अहम लड़की 18 और लड़का 21 साल का होना अनिवार्य है। जिनका चयन किया जाएगा, उनको 30 जनवरी तक सूचित किया जाएगा। जिनको सम्मेलन में शामिल नहीं किया जाएगा, उनको भी सूचना दी जाएगी।

Comments
English summary
These days the members of the Bageshwardham temple committee are checking the horoscope and application information of the bride and groom. Like BPL, door-to-door survey is being done to check the character of the groom. 121 daughters will be married here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X