क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुतिन ने जिनपिंग को बताया 'बेस्‍ट फ्रेंड,' चीन से मिला दोस्‍ती का पहला मेडल

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन ने चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को अपना 'बेस्‍ट फ्रेंड' बताया है। पुतिन ने यह बात चीन के न नेशनल ब्रॉडकास्‍टर को दिए इंटरव्‍यू में कही है।

Google Oneindia News

बीजिंग। रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन ने चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को अपना 'बेस्‍ट फ्रेंड' बताया है। पुतिन ने यह बात चीन के न नेशनल ब्रॉडकास्‍टर को दिए इंटरव्‍यू में कही है। वहीं दूसरी तरफ किंगदाओ में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) समिट शुरू होने से पहले शुक्रवार को चीन की राजधानी बीजिंग स्थित ग्रेट हॉल में पुतिन को जिनपिंग की ओर से फ्रेंडशिप मेडल दिया गया। पुतिन का यह बयान और जिनपिंग की ओर से उन्‍हें इस दोस्‍ती के मेडल से नवाजा जाना ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका दोनों देशों पर दबाव बनाए हुए है। यह भी पढ़ें-रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने भारत, रूस और चीन को बताया बड़ा खिलाड़ी

चीन का सर्वोच्‍च सम्‍मान

चीन का सर्वोच्‍च सम्‍मान

जिस कार्यक्रम में जिनपिंग ने पुतिन को फ्रेंडशिप मेडल दिया उसमें 700 से भी ज्‍यादा लोग शामिल थे। जिनपिंग ने कहा, 'फ्रेंडशिप मेडल विदेशी नेता को दिया जाने वाला सर्वोच्‍च सम्‍मान है। यह मेडल उन लोगों को दिया जाता है जिन्‍होंने चीन के आधुनिकीकरण अपना खासा योगदान दिया और दुनिया में शांति के लिए शुरू की गई उसकी पहल में उसकी मदद की है।' उन्‍होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर हर मुश्किल से मु‍श्किल से चुनौतीपूर्ण हालातों में भी मजबूत खड़ी रही हैं। साथ ही उन्‍होंने रूस-चीन के बीच साझेदारी को भी अहमियत दी। पुतिन आठ से 10 जून तक चीन की आधिकारिक यात्रा पर हैं।

पुतिन-जिनपिंग हैं सोलमेट्स

पुतिन-जिनपिंग हैं सोलमेट्स

मार्च में रूस में चुनाव हुए थे और पुतिन चौथी बार रूस के राष्‍ट्रपति चुने गए हैं। जिनपिंग भी अब आजीवन चीन के राष्‍ट्रपति रहेंगे। पुतिन और जिनपिंग ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की ओर से जारी दबाव के बीच ही अपने संबंधों को मजबूत करने की ठानी है। ट्रंप ने रूस-चीन को अमेरिका का आर्थिक प्रतिद्वंदी करार दिया है और ऐसे देश के तौर पर बताया है जो उसके हितों और मूल्‍यों के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं। कार्नेगी मॉस्‍को सेंटर में सीनियर फेलो एलेंक्‍जेंडर गाबयूएव ने जिनपिंग और पुतिन को 'सोलमेट' करार दे दिया है। उन्‍होंने कहा है, 'पुतिन और जिनपिंग दोनों ऐसे सोलमेट्स हैं जो अपने देश को फिर से महान बनाना चाहते हैं।' दोनों ही नेता अमेरिकी नेतृत्‍व को लेकर आशंका जाहिर करते रहते हैं और दोनों को ही अमेरिका के इरादों पर शक है।

जिनपिंग के साथ मनाया अपना बर्थडे

जिनपिंग के साथ मनाया अपना बर्थडे

पुतिन ने भी इस हफ्ते चीन के नेशनल ब्रॉडकास्‍टर सीजीटीएन को इंटरव्‍यू दिया था और उसमें भी उन्‍होंने जिनपिंग के साथ अपने करीबी रिश्‍ते की एक झलक दिखाई थी। पुतिन ने दौरान कहा था कि चीनी राष्‍ट्रपति दुनिया के अकेले ऐसे राष्‍ट्राध्‍यक्ष हैं जिनके साथ उन्‍होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। पुतिन ने बताया कि वोदका और सॉसेज के साथ दोनों ने उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया। पुतिन की मानें तो जिनपिंग एक ऐसे व्‍यक्ति हैं जिन पर आप भरोसा करके कोई भी काम कर सकते हैं। पुतिन और जिनपिंग किंगदाओ में भी मुलाकात करेंगे। पुतिन ने कहा था कि एससीओ की शुरुआत करीब दो दशक पहले एक छोटे से मकसद से हुई थी लेकिन अब यह अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर काफी विशाल हो चुका है।

Comments
English summary
Russian President Vladimir Putin has called Chinese President Xi Jinping his best friend.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X