क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pakistan: इमरान खान का भाषण टीवी पर चलाना पड़ा महंगा, ARY न्यूज को ही कर दिया गया ऑफ एयर

पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान के भाषणों के प्रसारण पर रोक लगाई गई है। इस फैसले के कुछ घंटों बाद निजी टीवी न्यूज चैनल ARY ने इमरान का भाषण प्रसारित किया। इस कदम के लिए अब ARY न्यूज को ऑफ एयर कर दिया गया है।

Google Oneindia News

ARY News taken off air

Image: Oneindia

पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान के भाषणों का प्रसारण करने के बाद सरकार ने निजी चैनल ARY न्यूज का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। इससे पहले रविवार को पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की निगरानी की जिम्मेदारी संभालने वाली संस्था PEMRA ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के 'लाइव और रिकॉर्ड किए गए' भाषणों के टीवी चैनलों पर प्रसारण पर रोक लगा दिया था। ARY न्यूज ने प्रसारण पर लगी रोक के बावजूद सोमवार को उनके एक दिन पहले का भाषण प्रसारित कर दिया था। इस कदम के बाद अब ARY न्यूज को ऑफ एयर कर दिया गया है।

इमरान खान को 'दिखाने' पर प्रतिबंध

आपको बता दें कि 5 मार्च को पुलिस पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशेखान मामले में गिरफ्तार करने पहुंची थी। लेकिन वो घर में छुपे रहे। हजारों की तादाद में समर्थकों के होने की वजह से पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई। इसके कुछ घंटों बाद ही इमरान खान ने घर से बाहर निकले और लाहौर में अपने समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ भड़काउ भाषण दिया और 'प्राइम' मिनिस्टर को 'क्राइम' मिनिस्टर कहा। इसके बाद एक्शन लेते हुए टीवी चैनलों पर उन्हें दिखाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

जनता से यूट्यूब पर आने की अपील की

ARY न्यूज वर्तमान में ऑन एयर नहीं है और इसके बजाय टीवी पर बैन के बारे में एक मैसेज दिखाया जा रहा है। इस दौरान न्यूज चैनल ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है और अपने दर्शकों को यूट्यूब पर प्रसारण देखने की अपील की है। इस बीच पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने सोमवार को ARY न्यूज प्रसारण के निलंबन की कड़ी निंदा की है। ARY न्यूज के लाइसेंस को निलंबित करने की पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए PFUJ अध्यक्ष अफजल बट ने कहा कि PEMRA कानूनों का 'उल्लंघन' कर रहा है।

PEMRA को दी चेतावनी

अफजल बट ने कहा कि कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि बिना नोटिस जारी किए किसी चैनल को दंडित किया जाए। उन्होंने PEMRA को अपनी गलती सुधारने की चेतावनी दी, नहीं तो PFUJ देशव्यापी विरोध शुरू करेगा। इस बीच ऐसा दावा किया जा रहा है कि PEMRA के आदेश के बाद अन्य टेलीविजन चैनलों ने भी इमरान खान के बयान को प्रसारित किया था, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्राधिकरण द्वारा ARY न्यूज के खिलाफ भेदभावपूर्ण कार्रवाई की गई।

<strong>Israel: बेन ग्विर का एक और विवादित फैसला, रमजान में फिलिस्तीनियों के घरों को तोड़ने का दिया आदेश</strong>Israel: बेन ग्विर का एक और विवादित फैसला, रमजान में फिलिस्तीनियों के घरों को तोड़ने का दिया आदेश

भाषण के प्रसारण पर लगी रोक

इससे पहले रेगुलेटरी अथॉरिटी PEMRA ने एक आदेश में कहा, 'यह देखा गया है कि PTI अध्यक्ष इमरान खान अपने भाषणों में लगातार निराधार आरोप लगा रहे हैं और देश के संस्थानों और अधिकारियों के खिलाफ अपने भड़काऊ बयानों के जरिए अभद्र भाषा फैला रहे हैं।' आदेश के मुताबिक देश के संस्थानों के खिलाफ घृणित, बदनामी और अनुचित बयानों का प्रसारण संविधान के अनुच्छेद 19 और सर्वोच्च न्यायालय के एक फैसले का सरासर उल्लंघन है।'

<strong>Pakistan: बिलावल भुट्टो ने गठबंधन तोड़ने की दी धमकी, क्या इमरान खान की मन्नत पूरी होगी?</strong>Pakistan: बिलावल भुट्टो ने गठबंधन तोड़ने की दी धमकी, क्या इमरान खान की मन्नत पूरी होगी?

Recommended Video

Imran Khan को Toshakhana Case में तगड़ा झटका, क्यों Arrest करेगी Pakistan Police | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Pakistan's ARY News taken off air for broadcasting Imran Khan's speech, PFUJ CONDEMNS SUSPENSION
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X