क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक कॉमेडियन की वजह से कैसे चली गई इटली के पीएम की कुर्सी

इटली के बैपे ग्रिल्‍लो एक कॉमेडियन और ब्‍लॉगर है और अपनी कॉमेडी के जरिए भ्रष्‍ट नेताओं और भ्रष्‍टाचार पर निशाना साधते रहते हैं। उन्‍होंने ही प्रधामनंत्री मैटियो रेंजी के संविधान में संशोधन के प्र

Google Oneindia News

रोम। इस वर्ष ब्रेग्जिट पर जनमत संग्रह के बाद डेविड कैमरुन की कुर्सी गई तो पिछले दिनों इटली में संविधान में बदलाव को लेकर हुए जनमत संग्रह के बाद यहां के प्रधानमंत्री मैटियों रेंजी की कुर्सी गई।

beppe-grillo-italy-pm

60 प्रतिशत लोग पीएम के खिलाफ

पीएम रेंजी की इस कुर्सी की एक वजह इटली के मशहूर कॉमेडियन बैपे ग्रिल्‍ला का भी हाथ है। सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इटली के पीएम रेंजी संविधान में बदलाव करके सीनेट की शक्तियों को कम करना चाहते थे।

उन्‍होंने इस पर जनता की राय मांगी और यह जनमत संग्रह उनके लिए मुसीबत बन गया। जनमत संग्रह में करीब 60 प्रतिशत लोगों ने पीएम के प्रस्‍ताव के खिलाफ वोट दिया।

कहा जा रहा है कि ग्रिल्‍लो ने जनता के नजरिए को प्रभावित किया। ग्रिल्‍लो ने इस जनमत संग्रह के खिलाफ अभियान शुरू किया था और उन्‍होंने लोगों से अपील की कि वे इसके खिलाफ वोट करें।

कौन हैं बैपे ग्रिल्‍लो

  • इटली के मशहूर कॉमेडियन और ब्‍लॉगर होने के साथ ही ग्रिल्लो राजनीति पर भी अच्‍छी पकड़ रखते हैं।
  • पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले ग्रिल्‍लो ने अपनी कॉमेडी के जरिए भ्रष्ट नेताओं और सरकार की आलोचना की।
  • इटली के अलग-अलग टेलीविजन शो पर ग्रिल्‍लो अक्‍सर हिस्‍सा लेते रहे।
  • वर्ष 1987 में उन्‍होंने 1987 में इटली के पीएम की आलोचना की।
  • इसके बाद लोगों ने उन्‍हें शो पर बुलाना बंद कर दिया था।
  • वहीं कुछ चैनल्‍स उन्‍हें अपने शो पर बुलाते रहे।
  • कहते हैं कि जिस चैनल पर ग्रिल्‍लो जाते उसकी टीआरपी बढ़ जाती।
  • बताया जाता है कि वर्ष 1993 में उनके एक टेलीविजन शो को 15 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा था।
  • वर्ष 2005 में ग्रिल्‍लो ने ब्‍लॉग शुरू किया था और फिर भ्रष्‍ट नेताओं की आलोचना करने में सबसे आगे रहे।
Comments
English summary
A comedian and a blogger Beppe Grillo is a real reason why Italy's Prime Minister Matteo Renzi has resigned.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X