क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरने वाले डच सांसद गीर्ट विल्डर्स, मुस्लिमों के प्रति आक्रामक रुख

डच सांसद गीर्ट विल्डर्स नूपुर शर्मा को सपोर्ट में उतर आए हैं। डच सांसद ने भारतीयों से कहा कि अलकायदा जैसे इस्लामिक आतंकियों के सामने नहीं झुकें, क्योंकि ये संगठन बर्बरता को दर्शाते हैं..

Google Oneindia News

एम्स्टर्डम, 8 जून : पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत में आत्मघाती हमले की धमकी दी है। इधर, मुस्लिम बहुल देशों की कड़ी निंदा के बीच पूर्व भारतीय जनता (बीजेपी) प्रवक्ता नूपुर शर्मा को डच सांसद का समर्थन मिला है।

PHOTO

कौन हैं डच सांसद गीर्ट विल्डर्स
डच सांसद गीर्ट विल्डर्स नूपुर शर्मा को सपोर्ट में उतर आए हैं। डच सांसद ने भारतीयों से कहा कि अलकायदा जैसे इस्लामिक आतंकियों के सामने नहीं झुकें, क्योंकि ये संगठन बर्बरता को दर्शाते हैं। उन्होंने आगे कहा, अलकायदा और तालिबान ने सालों पहले मुझे हिटलिस्ट में डाला था। उन्होंने एक सबक देते हुए कहा, आतंकियों के सामने कभी मत झुको..कभी नहीं। आइए जानते हैं कि डच सांसद गीर्ट विल्डर्स कौन हैं।

गीर्ट विल्डर्स का इतिहास
गीर्ट विल्डर्स का जन्म 6 सितंबर 1963 को हुआ था। वह नीदरलैंड के एक दक्षिणपंथी नेता है। गीर्ट विल्डर्स नीदरलैंड के तीसरे सबसे बड़े राजनीतिक दल पार्टी फॉर फ्रीडम के संस्थापक हैं। 1998 से वह सांसद बन रहे हैं। इस्लाम की अलोचना करने के लिए वह जाने जाते हैं। इस कारण उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिलती रहती हैं। उन्होंने अपने देश में 'बैन इस्लाम' अभियान भी चलाया था, जिसके तहत उन्होंने मस्जिदों को बंद करने की मांग की थी।

आक्रमक भाषा बोलते हैं गीर्ट विल्डर्स
गीर्ट विल्डर्स आक्रामक भाषा बोलने के लिए जाने जाते हैं। कई बार उनके आलोचक नीदरलैंड का डोनाल्ड ट्रंप भी कहते हैं। वह अप्रवासियों खासकर मुस्लिमों के प्रति आक्रामक रुख दिखाते हैं।

इस्लाम के खिलाफ देते रहे हैं बयान
पिछले साल ईद के दौरान एक वीडियो ट्वीट कर गिर्ट विल्डर्स ने कहा था कि रमजान हमारी संस्कृति नहीं है, हमारा इतिहास नहीं है, हमारा भविष्य नहीं है। नीदरलैंड का इस्लामीकरण बंद करो। इस्लाम नीदरलैंड से नहीं जुड़ा है।गीर्ट विल्डर्स कुरान के खिलाफ भी अपनी आक्रामक भाषा बोलते रहे हैं। 2017 में उन्होंने पवित्र इस्लामिक किताब कुरान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें : पैगंबर विवाद : मलेशिया ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया, BJP के फैसले का किया स्वागतये भी पढ़ें : पैगंबर विवाद : मलेशिया ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया, BJP के फैसले का किया स्वागत

Comments
English summary
Wilders called on Indians to support Nupur Sharma and said: “Never give in to Islamic terrorists like Al-Qaida, they represent barbarism. The whole Indian nation should rally around nUpur sharma now and support her. Al Qaida and the Taliban put me on their hitlist years ago. One lesson: never bow for terrorists. Never.”
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X