क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेप के आरोप में पॉप स्टार क्रिस वू को हुई 13 साल की जेल, 'ग्रुप सेक्शुअल एक्टिविटी' करता था सिंगर!

अदालत ने सोशल मीडिया पर एक बयान में यह घोषणा की कि वू को 2020 में अपने घर नशे में धुत तीन महिलाओं के साथ बलात्कार करने का दोषी पाया गया है।

Google Oneindia News

चीनी-कैनेडियन पॉप सिंगर क्रिस वू (Kris Wu) को 13 साल की जेल क सजा सुनाई गई है। वू को सेक्स अपराध का दोषी पाये जाने के बाद अदालत ने उन्हें ये सजा सुनाई है। चीन के सबसे हाई-प्रोफाइल यौन उत्पीड़न के मामले में शुक्रवार को बीजिंग की एक कोर्ट ने 32 साल के क्रिस वू को तीन महिलाओं के बलात्कार और ग्रुप सेक्शुअल एक्टिविटी के लिए भीड़ इकट्ठा करने का दोषी पाया है। कोर्ट के मुताबिक, वू को सजा काटने के बाद डिपोर्ट किया जाएगा। सीएनएन के अनुसार, उन पर कर चोरी के लिए लगभग 83.7 मिलियन डॉलर का अलग से जुर्माना भी लगाया गया है।

रेप का दोषी पॉप सिंगर

रेप का दोषी पॉप सिंगर

अदालत ने सोशल मीडिया पर एक बयान में यह घोषणा की कि वू को 2020 में अपने घर नशे में धुत तीन महिलाओं के साथ बलात्कार करने का दोषी पाया गया है। क्रिस वू को कोर्ट ने तीन महिलाओं के रेप और ग्रुप सेक्शुअल एक्टिविटी के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा करने का दोषी पाया और उन्हें यह सजा सुनाई है। क्रिस वू को 2021 में पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया था, जब एक स्टूडेंट ने उन पर डेट केप का आरोप लगाया था।

24 लड़कियों ने कोर्ट में क्रिस के खिलाफ गवाही दी

24 लड़कियों ने कोर्ट में क्रिस के खिलाफ गवाही दी

उस घटना के बाद 24 लड़कियां सामने आईं, जिन्होंने 32 साल के पॉप सिंगर के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी थी। बीजिंग की चाओयंग जिले की कोर्ट ने 25 नवंबर को क्रिस वू को सजा सुनाते हुए कहा कि उन्हें तीन महिलाओं के रेप के आरोप में 11 साल और 6 महीने की जेल की सजा काटनी होगी।

क्या है आरोप?

क्या है आरोप?

पॉप सिंगर क्रिस वू पर आरोप है कि उन्होंने 2020 में तीन महिलाओं को अपने घर बुलाया और फिर उनका रेप किया था। उस समय वो तीनों महिलाएं नशे में धुत थीं। इसके अलावा क्रिस वू ने ग्रुप सेक्शुअल एक्टिविटी के लिए भी भीड़ इकट्ठा की थी, जिसके लिए भी कोर्ट ने उन्हें 10 महीने की जेल की सजा सुनाई है।बता दें कि, बीते साल एक छात्रा ने क्रिस वू पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने उसे अपने घर पार्टी में बुलाया, जहां उसे जबरदस्ती शराब पिलाई गई। इसके बाद उन पर रेप करने के आरोप लगे।

क्रिस वू पर टैक्स फ्रॉड का भी आरोप

क्रिस वू पर टैक्स फ्रॉड का भी आरोप

क्रिस वू पर टैक्स फ्रॉड का भी आरोप है। क्रिस वू मेनलैंड चीन में एक सोलो आर्टिस्ट और एक्टर रहे। उन्होंने मिस्टर सिक्स और 2017 में आई फिल्म Journey to the West: The Demons Strike Back में एक्टिंग की। ये दोनों फिल्में चीन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में रही हैं। सजा खत्म होने के बाद क्रिस वू को डिपोर्ट कर दिया जाएगा।

(Photo Credit: Twitter)

ये भी पढ़ें: भारत अपना 'अधूरा' काम पूरा करेगा! 26/11 की बरसी पर बोले जयशंकरये भी पढ़ें: भारत अपना 'अधूरा' काम पूरा करेगा! 26/11 की बरसी पर बोले जयशंकर

Comments
English summary
Chinese-born Canadian singer Kris Wu (born Wu Yifan) has been sentenced to 13 years in jail, bringing an end to one of China’s most high-profile sexual-assault cases to date. On Friday, a Beijing court announced in a social media statement that Wu been found guilty of raping three drunk women at his home in 2020. The 32-year-old was also convicted of gathering a crowd to engage in promiscuous activity in a 2018 incident involving two other intoxicated women. According to the court, Wu will be deported after serving his sentence. Per CNN, he was also separately fined around $83.7 million for tax evasion.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X