Indore में "अब नो थू-थू अभियान" का हुआ आगाज, महापौर ने सड़क पर उतरकर की सफाई

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को रेड स्पॉट से मुक्त करने के लिए नई पहल शुरू की गई है, जहां "अब नो थू-थू अभियान" का शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, द्वारा महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा, प्रिया डांगी, स्वच्छ इन्दौर के ब्रॉंड एम्बेसडर रूपाली जैन एवं प्रबल जैन की उपस्तिथि में महुनाका चौराहा से किया गया। इस अवसर पर महापौर, महापौर परिषद सदस्य एवं अन्य द्वारा अब नो थू-थू अभियान के तहत महू नाका स्थित डिवाइडर की सफाई की गई। साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा "अब नो थू-थू अभियान" के प्रचार- प्रसार हेतु तैयार की गई "स्टॉप रेड स्पॉट एक्सप्रेस" वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, एवं यहां-वहां थूकने से रोकने के लिए बनाये गीत को लॉन्च किया गया।
अलग-अलग वार्डों में हुआ कार्यक्रम
इसके साथ ही "अब नो थू-थू अभियान" के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 27 पाटनीपुरा चौराहे पर सभापति मुन्ना लाल यादव, वार्ड क्रमांक 7 बड़ा गणपति चौराहे पर पार्षद भावना मिश्रा, वार्ड क्रमांक 57 नगर निगम चौराहा पार्षद सुरेश टकलकर, वार्ड क्रमांक 10 मरीमाता चौराहे पर एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ला, पार्षद विनीतिका यादव, वार्ड क्रमांक 28 मेघदूत चाट चौपाटी पर पार्षद ज्योति पवार, वार्ड क्रमांक 32 विजय नगर चौराहे पर एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौड़, वार्ड क्रमांक 37 मुंबई हॉस्पिटल चौराहे पर पार्षद संगीता जोशी, वार्ड क्रमांक 47, 56 दुकान में एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया के मुख्य आतिथ्य, स्वास्थ्य अधिकारी क्षेत्रीय जोनल अधिकारी एसआई दरोगा एनजीओ की टीम व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इंदौर इसलिए स्वच्छता में नंबर वन
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने वैसे तो स्वच्छता में कई नए आयाम स्थापित किए हैं, लेकिन अबकी बार इंदौर शहर ने बायो सीएनजी प्लांट स्थापित कर बड़ा कमाल कर दिखाया था जिसके चलते इंदौर शहर ने कचरे से कमाई का तरीका पूरे देश को बतलाया है। इतना ही नहीं, इंदौर ने कचरे के कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन पर शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूलने और जीरो कॉस्ट माडल पेश किया। यही कारण है कि, अबकी बार इंदौर एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे आगे नजर आया, और अबकी बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आया है।
ये भी पढ़े- टंट्या भील के बलिदान दिवस पर हितग्राही संवाद, Love jihad को लेकर सख्त CM Shivraj