अपनी स्माइल से सोशल मीडिया पर फेमस हुआ जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय, वीडियो देखकर चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों जोमैटो का एक डिलीवरी ब्वॉय काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद जोमैटो इंडिया ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर इसी शख्स की तस्वीर लगा ली है। जोमैटो की प्रोफाइल वाली तस्वीर वायरल हो रहे एक वीडियो के स्क्रीनशॉट से ली गई है। जिसे लेकर कंपनी ने लिखा है, 'अब ये अकाउंट 'हैप्पी राइडर' के लिए फैन अकाउंट की तरह काम करेगा।'

बता दें ये 'हैप्पी राइडर' कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है। इसका नाम सोनू बताया जा रहा है। सोनू के वीडियो को सबसे पहले एक TikTok यूजर ने शेयर किया था, जिसके बाद ये जल्द ही बाकी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी छा गया।
Happy Zomato Delivery Boy pic.twitter.com/lbhuSBXVjp
— Indian Meme Templates (@InMemeTemplates) February 26, 2020
सोनू की स्माइल ने जीता लोगों का दिल
वीडियो में जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय सोनू की स्माइल और सकारात्मक रवैये ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया है। इसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। वीडियो में एक शख्स सोनू से सवाल पूछता है, जिसके वो जवाब दे रहा होता है। जब वो शख्स सोनू से उसकी कमाई के बारे में पूछता है तो वह कहता है कि वो 12 घंटे काम करता है। इसके लिए उसे इंसेंटिव मिलाकर कुल 350 रुपये मिलते हैं।
फिर सोनू से खाने को लेकर सवाल पूछा जाता है, जिसपर वो कहता है, हां जो ऑर्डर कैंसिल हो जाता है, वो उसका हो जाता है। सोनू अगले सवाल का जवाब देते हुए कहता है कि कंपनी से उसे कोई परेशानी नहीं है। कंपनी पैसा और खाना दोनों टाइम पर दे देती है। सोशल मीडिया पर सोनू का वीडियो वायरल होने के बाद से उसके कई मीम्स भी बन रहे हैं। जिनसे लोगों का खूब मनोरंजन हो रहा है। हाल ही में उसका एक दूसरा वीडियो भी आया है। ये भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
'दंगल गर्ल' जायरा वसीम ने कसा पीएम मोदी पर तंज, कहा- आपको रात को सुकून की नींद कैसे आ जाती है