क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

desh ke mentor: क्या है केजरीवाल सरकार का "देश के मेंटोर" प्रोग्राम, सोनू सूद बने जिसके ब्रांड एंबेसडर

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 27 अगस्त: दिल्ली सरकार ने अभिनेता सोनू सूद को अपने 'देश के मेंटोर' कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। यह कार्यक्रम सितंबर में औपचारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा और फिलहाल इसके पायलट प्रोजेक्ट पर काम हुआ है, जिसके बारे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि वह बहुत ही सफल रहा है। इस कार्यक्रम का मकसद विशेष रूप से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले उन बच्चों को गाइड करना है, जिन्हें उनके करियर के बारे में बताने वाले लोगों की कमी है। इस कार्यक्रम के तहत सरकार पढ़े-लिखे अनुभवी लोगों से अपील करेगी कि वह आएं और कुछ बच्चों को अपनाएं, उनके साथ संपर्क में रहें और उनका मार्गदर्शन करें।

क्या है 'देश के मेंटोर' प्रोग्राम ?

क्या है 'देश के मेंटोर' प्रोग्राम ?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक खासकर दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह कार्यक्रम है, जो पिछले एक-डेढ़ साल से पायलट बेसिस पर चल रहा था। इन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ज्यादातर गरीब बैकग्राउंड के होते हैं। इसकी वजह से उनके परिवारों में कोई ऐसा नहीं मिल पाता जो उन्हें यह गाइड कर सके कि भविष्य को किस दिशा में ले जाना चाहिए या कौन सा करियर उसके लिए उचित रहेगा। जैसे कोई बच्चा फैशन डिजाइनर बनना चाहता है या कोई सिंगर बनना चाहता है या फिर कोई खास करियर चुनना चाहता है। लेकिन, उसे यह बताने वालों का अभाव होता है कि उसे ये सब कैसे करना है, किसके पास जाना है जो उसे सही राय देगा। पढ़े-लिखे नहीं होने के चलते परिवार वालों से भी मदद नहीं मिल पाती। ऐसे में इस कार्यक्रम के तहत सरकार लोगों से अपील करेगी कि वे अपनी मर्जी और सुविधा के मुताबिक कुछ बच्चों के मेंटोर या उस्ताद बनें। उन्हें बताएं कि उन्हें अपने करियर को लेकर आगे कैसे बढ़ना है।

Recommended Video

Arvind Kejriwal से मिले Sonu Sood, Desh Ke Mentors programme के बनें ब्रांड एंबेसडर | वनइंडिया हिंदी
'देश के मेंटोर' से क्या फायदा होगा ?

'देश के मेंटोर' से क्या फायदा होगा ?

मेंटोर को अपने चुने हुए बच्चों से लगातार फोन पर संपर्क करते रहना होगा। बच्चे पूछेंगे या मेंटोर अपनी तरफ से भी बच्चे को गाइड करते रहेंगे। केजरीवाल के मुताबिक कई बार बच्चे स्ट्रेस में भी होते हैं। दिल्ली के सीएम ने कहा है, "हमने देखा है कि इस वाले एज ग्रुप के अंदर सुसाइड भी बढ़ते जा रहे हैं, स्ट्रेस में होते हैं..इमोशनल स्ट्रेस में होते हैं....ऐसे में अगर उनके साथ कोई है और मन हल्का कर लें तो उसका बड़ा अच्छा प्रभाव पड़ता है।" उन्होंने बताया के 'देश के मेंटोर' कार्यक्रम के लिए अभिनेता सोनू सूद ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए तैयार हो गए हैं।

लगभग मध्य सितंबर में 'देश के मेंटोर' प्रोग्राम लॉन्च होगा। पिछले एक-डेढ़ साल से हमने पायलट प्रोजेक्ट किया था। वह पायलट प्रोजेक्ट बहुत कामयाब रहा हमारा। जो मेंटोर थे उनके भी अनुभव बहुत अच्छे थे और जो बच्चे थे उनके भी अनुभव बहुत ही अच्छे थे- अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

अभी 20 हजार बच्चों को पढ़ा रही है सोनू सूद की संस्था

अभी 20 हजार बच्चों को पढ़ा रही है सोनू सूद की संस्था

केजरीवाल ने कहा है कि सोनू सूद देश के मेंटोर प्रोग्राम के ब्रांड एंबेसडर तो होंगे ही, उन्होंने खुद भी कुछ बच्चों के मेंटोर बनने की बात कही है। साझा प्रेस कांफ्रेंस में सोनू सूद बोले कि देश का विकास तभी होगा, जब शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। उन्होंने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की तारीफों के पुल भी बांधे। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के वक्त में जब लाखों लोगों के सामने पलायन का संकट आया तब भी शिक्षा एक बहुत बड़ा मुद्दा था। उन्होंने कहा कि पहले लॉकडाउन में उन्होंने करीब दो से ढाई हजार बच्चों को पढ़ाया और अभी उनका फाउंडेशन करीब 20 हजार बच्चों को पढ़ा रहा है।

इसे भी पढ़ें- सोनू सूद और CM केजरीवाल की हुई मुलाकात, AAP के 'मैंटोर मिशन' के ब्रांड एंबेसडर बने अभिनेताइसे भी पढ़ें- सोनू सूद और CM केजरीवाल की हुई मुलाकात, AAP के 'मैंटोर मिशन' के ब्रांड एंबेसडर बने अभिनेता

इससे बड़ी देशभक्ति का अनुभव नहीं होगा- सोनू सूद

इससे बड़ी देशभक्ति का अनुभव नहीं होगा- सोनू सूद

सोनू सूद ने भी 'देश के मेंटोर' कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा है कि कई बार अच्छे परिवारों में तो मां-बाप के पढ़े लिखे होने के कारण बच्चों को गाइड कर पाते हैं कि उन्हें क्या करना है- डॉक्टर बनना है, इंजीनियर बनना है या एमबीए करना है। लेकिन, कई परिवारों के बच्चों को कुछ नहीं पता होता कि उन्हें करना क्या है। कौन सी दिशा चुननी है। सरकार ने स्कूल के माध्यम से टीचर के माध्यम से एक प्लेटफॉर्म तो दे दिया, लेकिन उन्हें कोई बताने वाला नहीं होता कि आप करें क्या, दिशा कौन सी पकड़ें। ऐसे में एक अनुभवी मेंटोर की जरूरत पड़ती है। जो उन्हें जीवन की दिशा तय करने में सहायता कर सकते हैं।

आज आपको एक अच्छा काम करने का मौका दिया जा रहा है। देश का मेंटोर बनने का मौका मिल रहा है।.....इसका हिस्सा बनिए। चुनिए उन बच्चों को...अगर आप एक भी बच्चे को दिशा दे पाते हैं, उन्हें बना पाते हैं....तो मुझे लगता है कि उससे बड़ी कोई देशभक्ति वाली फीलिंग नहीं होगी, उससे बड़ा देश के लिए कोई योगदान नहीं होगा... अगर आप वो कर पाएं। यह बहुत ही महान अवसर है- सोनू सूद, अभिनेता

Comments
English summary
Under desh ke mentor program of the Delhi government, people will be appealed to become the guides of some children of government schools
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X