क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश में दो दिन में दो हजार लोग करेंगे नामांकन!

593 nominations, assembly elections, madhya pradesh, नामांकन पत्र, विधानसभा चुनाव, शिवराज सिंह चौहान

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश में कुछ दिनों में जनता अपना फैसला सुना देगी। गावों की चौपाल से लेकर शहरों में चुनावी चर्चा चल रही है। मध्य प्रदेश की सड़कों पर चुनावी पोस्टर की भरमार है। उम्मीदवार 2 नवंबर से नामांकन दाखिल कर रहे हैं। अनुमान है कि इस बार दो से ढ़ाई हजार लोग नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। 2013 विधानसभा चुनाव की बात करें तो चुनाव में 2583 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। वहीं 2008 विधानसभा चुनाव में 3179 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। हालांकि इस बार के चुनाव की बात करें तो पिछले पांच दिनों की बात करें तो कुल 593 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। बुधवार को दीपावली की छुट्टी होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए गए। मंगलवार शाम तक 593 नामांकन पत्र दाखिल की जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर पूजा कर नामांकन दाखिल किया था।

shivraj singh
मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा 44 नामांकन पत्र रीवा जिले में जमा हुए। रीवा के बाद सतना में 37 और बालाघाट में 25 नामांकन पत्र जमा हुए। मुरैना में 20, छिंदवाड़ा में 18, शिवपुरी में 17, ग्वालियर में 16, सीधी और दामाोह में 15 नामांकन पत्र जमा हुए। सागर, गुना, अनूपपुर और छत्तरपुर में 14 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण बुधवार को नामांकन पत्र जमा नहीं हुए। लेकिन आज नामांकन पत्र दाखिल करने की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। पिछले चुनावों को देखकर ऐसा लगता है कि इस बार के चुनाव में भी दो से ढ़ाई हजार लोग नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। आठ और नौ नवंबर को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नौ नवंबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 14 नवंबर है। मतदान 28 नवंबर को एक ही चरण में 230 सीटों पर होगा और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

Comments
English summary
Total 593 nominations filed for assembly elections in madhya pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X