क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने की कई छात्रों की जमकर तारीफ, पढ़ें 'मन की बात' की बड़ी बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह रेडियो के जरिए देश की जनता के साथ 'मन की बात' की। कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम ने 1975 में इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लगाई गई इमरजेंसी का जिक्र किया। इसके बाद उन्होंने ओलंपियन नीरज चौपड़ा की तारीफ की। कार्यक्रम के अंत में पीएम मोदी ने देश की जनता खासकर बुजुर्गों से कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने की अपील की। ये हैं पीएम मोदी के 'मन की बात' की कुछ प्रमुख बातें-

Recommended Video

PM Modi ने Mann Ki Baat में क्यों कहा युवा Emergency का दौर याद रखें ? | वनइंडिया हिंदी | *News
pm

  • आज जब देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, हमें आपातकाल के काले दौर को नहीं भूलना चाहिए। अमृत महोत्सव ना केवल हमें विदेशी शासन से आजादी की कहानियां बताता है बल्कि हमें आजादी के 75 साल की यात्रा भी बताता है।
  • पीएम ने एक कार्यक्रम में मेहसाणा की छात्रा तन्वी पटेल से मुलाकात की थी। उसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वो छोटी उम्र में सेटेलाइट पर काम कर रही है, जो अगले कुछ महीनों में स्पेस में लॉन्च होने जा रहा है। तन्वी की तरह ही देश के करीब 750 छात्र अमृत महोत्सव में ऐसे ही 75 सेटेलाइट्स पर काम कर रहे हैं। खुशी की बात है कि इनमें से ज्यादातर छात्र देश के छोटे शहरों से हैं।
  • पीएम ने कहा कि बीते दिनों हमारे ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा फिर से सुर्खियों में छाए रहे। ओलंपिक के बाद भी वो एक के बाद एक सफलता के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहें हैं। फिनलैंड में नीरज ने गोल्ड जीता और अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। Kuortane गेम्स में नीरज ने एक बार फिर गोल्ड जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। ये गोल्ड उन्होंने ऐसे हालातों में जीता जब वहां का मौसम भी बहुत खराब था।
  • पीएम ने कहा कि 70 किलोमीटर साइकिलिंग में गोल्ड जीतने वाले श्रीनगर के आदिल अल्ताफ के पिता टेलरिंग का काम करते हैं, लेकिन उन्होंने अपने बेटे के सपनों को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। आज आदिल ने अपने पिता और पूरे जम्मू-कश्मीर का सिर गर्व से ऊंचा किया है।
  • सांगली की बेटी काजोल सरगार के पिता चाय बेचने का काम करते हैं। काजोल अपने पिता के काम में हाथ भी बंटाती थीं और वेट लिफ्टिंग की प्रैक्टिस भी करती थीं। उनकी और उनके परिवार की ये मेहनत रंग लाई और काजोल ने वेट लिफ्टिंग में खूब वाह-वाही बटोरी है।
  • पीएम ने कहा कि भारत में एक ऐसे खेल का अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट होने जा रहा है जिस खेल का जन्म सदियों पहले हमारे ही देश में हुआ था। ये आयोजन है 28 जुलाई से शुरू हो रहे शतरंज ओलंपियाड का। इस बार, शतरंज ओलंपियाड में 180 से भी ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं।
  • तेलंगाना की पर्वतारोही पूर्णा ने 'सेवेन समिट्स चैलेंज' को पूरा कर कामयाबी का एक और परचम लहराया है। पूर्णा ने अपने बुलंद हौसलों के साथ, नॉर्थ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी 'माउंट देनाली' की चढ़ाई पूरी कर देश को गौरवान्वित किया है। पूर्णा, भारत की वही बेटी हैं जिन्होंने महज 13 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर जीत हासिल करने का अद्भुत कारनामा कर दिखाया था।
  • पीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक अनोखी साइकिलिंग रैली भी चल रही है। मैं इस बारे में भी आपको बताना चाहता हूं। स्वच्छता का सन्देश लेकर साइकिल सवारों का एक समूह शिमला से मंडी तक निकला है।
  • प्रधानमंत्री के मुताबिक राजस्थान के उदयपुर में ऐसी ही सैकड़ों साल पुरानी एक बावड़ी है -'सुल्तान की बावड़ी'। इसे राव सुल्तान सिंह ने बनवाया था, लेकिन, उपेक्षा के कारण धीरे-धीरे ये जगह वीरान होती गयी और कूड़े-कचरे के ढेर में तब्दील हो गयी है। सुल्तान की बावड़ी की सफाई के बाद, वहां सुर और संगीत का कार्यक्रम होता है। इस बदलाव की इतनी चर्चा है कि विदेश से भी कई लोग इसे देखने आने लगे हैं।
  • पीएम ने कहा कि अभी कुछ ही दिनों में 1 जुलाई से भगवान जगन्नाथ की प्रसिद्ध यात्रा शुरू होने जा रही है। ओड़िशा में पुरी की यात्रा से तो हर देशवासी परिचित है। लोगों का प्रयास रहता है कि इस अवसर पर पुरी जाने का सौभाग्य मिले। दूसरे राज्यों में भी जगन्नाथ यात्रा खूब धूमधाम से निकाली जाती हैं। भगवान जगन्नाथ यात्रा आषाढ़ महीने की द्वितीया से शुरू होती है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि आषाढ़ द्वितीया से एक दिन पहले यानी आषाढ़ की पहली तिथि को हमने गुजरात में एक संस्कृत उत्सव की शुरुआत की थी। इस आयोजन का नाम है-'आषाढस्य प्रथम दिवसे'। उत्सव को ये खास नाम देने के पीछे भी एक वजह है। दरअसल, संस्कृत के महान कवि कालिदास ने आषाढ़ महीने से ही वर्षा के आगमन पर मेघदूतम् लिखा था। आषाढ़ द्वितीया को आषाढ़ी बिज भी कहते हैं, इस दिन से ही कच्छ का नववर्ष भी शुरू होता है। मैं सभी भाइयों-बहनों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी देता हूं।

मन की बात में पीएम मोदी ने किशोर कुमार को किया याद, जानिए वजहमन की बात में पीएम मोदी ने किशोर कुमार को किया याद, जानिए वजह

Comments
English summary
top point of pm Narendra Modi Mann Ki Baat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X