क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'क्या भारत सऊदी अरब जैसा बनना चाहता है', महिलाओं के सवाल पर बोलीं रत्ना पाठक शाह

मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और बॉलीवुड अभिनेत्री रत्ना पाठक ने एक साक्षात्कार में कहा कि भारत 'अत्यंत रूढ़िवादी समाज' की तरह बन रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि क्या हम सऊदी अरब की तरह बनना चाहते हैं।

Google Oneindia News

मुंबई, 26 जुलाई : मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और बॉलीवुड अभिनेत्री रत्ना पाठक ने एक साक्षात्कार में कहा कि भारत 'अत्यंत रूढ़िवादी समाज' की तरह बन रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि क्या हम सऊदी अरब की तरह बनना चाहते हैं। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि रूढ़िवादी समाज सबसे पहले महिलाओं पर शिकंजा कसता है। भारत सऊदी अरब जैसा बन सकता है, क्योंकि इसकी संभावना बहुत अधिक है।

'सदियों पुरानी परंपराओं का पालन कर रही हैं महिलाएं'

'सदियों पुरानी परंपराओं का पालन कर रही हैं महिलाएं'

रत्ना पाठक ने बताया कि कैसे 21वीं सदी में महिलाएं करवा चौथ जैसी सदियों पुरानी परंपराओं का पालन कर रही हैं। यह एक हिंदू त्योहार है जिसमें महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए उपवास कर प्रार्थना करती हैं।

महिलाओं के लिए कुछ नहीं बदला

महिलाओं के लिए कुछ नहीं बदला

उन्होंने कहा कि आजादी के सालों बाद महिलाओं के लिए कुछ नहीं बदला। महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अभी भी बहुत कम बदलाव देखने को मिला है। हमारा समाज बेहद रूढ़िवादी होता जा रहा है। हम अंधविश्वासी होते जा रहे हैं, हमें धर्म को स्वीकार करने और बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो किसी के जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है।

'मैं पागल नहीं हूं, जो करवा चौथ की व्रत रखूंगी'

'मैं पागल नहीं हूं, जो करवा चौथ की व्रत रखूंगी'

आगे उन्होंने कहा कि किसी ने मुझसे पिछले साल पहली बार पूछा कि क्या मैं करवा चौथ का व्रत रख रही हूं। मैंने कहा, 'क्या मैं पागल हूं?' क्या यह भयावह नहीं है कि आधुनिक शिक्षित महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं। 21वीं सदी में हम इस तरह बात कर रहे हैं? शिक्षित महिलाएं ऐसा कर रही हैं। विधवा एक भयानक स्थिति है।

सऊदी अरब में महिलाओं के लिए क्या स्कोप है

सऊदी अरब में महिलाओं के लिए क्या स्कोप है

उन्होंने कहा कि रूढ़िवादी समाज में महिलाएं ही सबसे अधिक प्रभावित होती हैं। सऊदी अरब में महिलाओं के लिए क्या स्कोप है? क्या हम सऊदी अरब की तरह बनना चाहते हैं? और हम बनेंगे क्योंकि यह बहुत आसान है।

40 साल हुए शादी के

40 साल हुए शादी के

रत्ना की शादी को अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से 40 साल हो चुके हैं। उनके दो बेटे इमाद शाह और विवान शाह हैं।

यह भी पढ़ें- नसीरुद्दीन शाह की ओम पुरी ने बचाई थी जान, जब एक्‍टर फ्रैंड ने मारा था चाकू

Comments
English summary
Ratna Pathak India towards becoming an extremely conservative society we want to become like Saudi Arabia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X