क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्‍ली के आर आर अस्‍पताल में लगवाया कोरोना का टीका

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। देश भर में 1 मार्च से कोरोना से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली के एम्‍स अस्‍पताल में कोरोना के टीके की पहली डोज लगवाई थी। वहीं आज बुधवार को देश के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्‍ली के आर आर अस्पताल में COVID19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।

Recommended Video

Corona Vaccination 2.0 : President Ramnath Kovind ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज | वनइंडिया हिंदी
ramnath

बता दें राष्‍ट्रपति से पहले देश की कई जानी मानी हस्तियों ने टीकाकरण के दूसरे चरण में कोरोना का टीका लगवाया है। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक समेत अन्‍य कई राजनेताओं और मशहूर हस्तियों के नाम शामिल है। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टीका लगवाने के बाद अस्‍पताल के सभी डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अस्‍पताल एडमिनिस्‍ट्रेशन को धन्यवाद दिया। उन्‍होंने कहा ये सभी इतिहास में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक लागू कर रहे हैं। उन्‍होंने सभी नागरिकों से टीकाकरण करवाने का आग्रह किया।

Ram Nath Kovind

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब एत्‍स में वैक्सीन लगवाई तभी एम्‍स के निदेशक डॉ. गुलेरिया ने कहा कि, पीएम मोदी ने कोरोना वैक्‍सीन लगवाकर ये दर्शाया है कि हमारा नंबर आने पर हमें भी ऐसा ही करना चाहिए। उन्‍होंने कहा पीएम के वैक्‍सीन लगवाने से लोगों में वैक्‍सीन को लेकर संदेह दूर होगा। साठ वर्ष से ऊपर और 45 वर्ष से ऊपर के बीमार व्यक्तियों को इस वैक्सीन को लगवा लेना चाहिए। यही इस महामारी से बाहर आने का एकमात्र तरीका है।

बता दें पीएम मोदी ने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सिन का टीका लगवाया और लोगों से अपील से भी कोरोना वायरस का टीका लगवाने की अपील की। एम्‍स निदेशक का दावा है कि मेड इन इंडिया, भारत वायोटेक की कोवैक्सिन ली। इसका मतलब है कि दोनों वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित और प्रभावी हैं। देश के नागरिकों को इस वैक्‍सीन को लगवाना चाहिए एक वैक्सीन की तुलना दूसरे से करने पर जो विवाद हुआ वह भी आज खत्म हो गया।' पीएम मोदी के वैक्‍सीन लगवाने के बाद माना जा रहा है कि लोगों को कोरोना वैक्‍सीन को लेकर जो संदेह था वो दूर होगा।

गौरतलब है कि टीकारण के दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और बीमारी से ग्रसिज 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगना है। कोरोना वैक्‍सीन का टीका जहां सरकारी अस्‍पतालों में निशुल्‍क लगाया जा रहा है वहीं प्राइवेट अस्‍पताल में टीका लगवाने के लिए इसकी कीमत चुकानी होगी।।

102 वर्षीय रिटायर्ड आर्मी ऑफीसर ने लगवाया कोरोना का टीका, बताई दो खास वजह, देखें Video102 वर्षीय रिटायर्ड आर्मी ऑफीसर ने लगवाया कोरोना का टीका, बताई दो खास वजह, देखें Video

https://hindi.oneindia.com/photos/pm-modi-cm-nitish-kumar-cm-naveen-patnaik-took-first-dose-of-covid-19-vaccine-59808.html
Comments
English summary
President Ram Nath Kovind receives first dose of COVID19 vaccine at RR Hospital delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X