क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नरेन्द्र मोदी की टोली में कौन मंत्री कितना अमीर!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रीमंडल में वित्त मंत्री अरूण जेटली सबसे अमीर हैं, वहीं शहरी विकास मंत्री वैंकया नायडू के पास सबसे कम संपत्ति है। पीएमओ ने प्रधानमंत्री समेत कैबिनेट में शामिल सभी 44 मंत्रियों के संपत्ति का ब्यौरा दिया है।

jaitley

मोदी के पास 1.26 करोड़ की संपत्ति

नरेन्द्र मोदी के पास कुल 1.26 करोड़ रुपए की संपत्ति है। जिसमें गांधीनगर में बना उनका एक करोड़ का मकान भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, पिछले पांच महीनों में उनकी संपत्ति 40 लाख रुपए कम हो गयी है। जबकि सबसे अमीर मंत्री का तमगा पाए अरूण जेटली के पास कुल 72.10 करोड़ की संपत्ति है।

वैंकया नायडू के पास सबसे कम संपत्ति

वहीं कोयला और बिजली मंत्री पीयूष गोयल के पास 31.67 करोड़ रूपए की संपत्ति है। जबकि वैंकया नायडू के पास सबसे कम 20.45 लाख रुपए की संपत्ति है। मोदी के मंत्रिमंडल के 22 केंद्रीय मंत्रियों में से 17 मंत्री करोड़पति हैं।

पांच मंत्री हैं लखपति

वहीं, लखपतियों की लिस्ट में पांच नाम शामिल हैं, जिनमें खाद्य मंत्री रामविलास पासवान, श्रम एवं रोजगार मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार और वैंकया नायडू हैं। महिलाओं को देखा जाए तो, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है। इनके पास कुल 37.68 करोड़ रुपए की संपत्ति है। जबकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 2 करोड़ 73 लाख रुपए की संपत्ति होने का ब्यौरा दिया है।

पीएमओ ने दिया ब्यौरा

पीएमओ की वेबसाइट में यह सारी जानकारी अपलोड कर दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दौलत में कमी का बड़ा कारण यह है कि मई में उन्होंने कुछ बच्चियों के कल्याणार्थ बड़ी रकम दान में दी थी। वही, सार्वजनिक किए संपत्ति विवरण के अनुसार उन्हें अपनी पत्नी की संपत्ति के बारे में पता नहीं है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंत्रियों की संपत्ति का ब्‍योरा जारी करने के अलावा यह भी बताया कि 64 सरकारी अधिकारी बतौर प्रधानमंत्री के पर्सनल स्‍टाफ के तौर पर काम कर रहे हैं।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi has assets worth Rs 1.26 crore, while finance minister Arun Jaitley turns out to be the richest.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X