क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PMC Bank: बैंक उपभोक्ता मिले उद्धव ठाकरे से, मिला ये भरोसा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बहुचर्चित पीएमसी बैंक घोटाले में जिस तरह से बड़ी लोगों का पैसा बैक में फंसा है उसकी वजह से इन लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। अपनी तमाम मुश्किलों को लेकर पीएमसी बैंक के उपभोक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात के लिए गया था। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य गुरज्योत सिंह कीर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हमे इस बात का आश्वासन दिया है कि वह हमारे साथ हैं और वह हमसे एक बार फिर से अगले हफ्ते मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री ने अपने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा है कि वह इस मसले को देखें। हमे इस बात का पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री हमारी मदद करेंगे, हम उनके शुक्रगुजार हैं।

pmc

बता दें कि इससे पहले पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के पीड़ित उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए महाराष्ट्र की नई सरकार ने बड़ा ऐलान किया था। महाराष्ट्र की नई उद्धव ठाकरे सरकार पीएमसी बैंक के खाताधारकों को मुसीबत से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है। एनसीपी नेता और मंत्री जयंत पाटिल ने कहा है कि, सरकार पीएमसी बैंक और महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (एमएससी) का आपस में विलय कर सकती है। अगर पीएमसी बैंक और महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक का विलय होता है तो जमाकर्ताओं को जरूर फायदा होगा।

जयंत पाटिल ने कहा था कि पीएमसी और राज्य सहकारी बैंकों के अध्यक्षों के साथ मेरी बात हो चुकी है। इस विलय का मकसद पीएमसी के 90 फीसदी पीड़ित डिपॉजिटर्स को राहत देना है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो दोनों बैंक के विलय के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) से भी बात करेगी। हम पीएमसी बैंक खाताधारकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि सरकार उनके साथ खड़ी है। दोनों बैंकों के विलय से निश्चित रूप से छोटे जमाकर्ताओं को मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- पायल रोहतगी की गिरफ्तारी के बाद शशि थरूर ने उन्हें रिहा करने की मांग कीइसे भी पढ़ें- पायल रोहतगी की गिरफ्तारी के बाद शशि थरूर ने उन्हें रिहा करने की मांग की

Comments
English summary
PMC Bank: Delegation member of PMC Bank depositors after meeting CM Uddhav Thackeray.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X