क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NRC draft: असम में 40 लाख लोग नहीं भारत के नागरिक, गृहमंत्री राजनाथ सिंह बोले बनाया जा रहा है डर का माहौल

असम में सोमवार को नेशनल रजिस्‍टर ऑफ सिटीजंस यानी एनआरसी ड्राफ्ट रिलीज कर दिया गया है। इस ड्राफ्ट के मुताबिक दो करोड़ 89 लाख लोग भारतीय नागरिक हैं तो वहीं करीब 40 लाख लोग ऐसे हैं जो भारत के नागरिक नहीं हैं। असम की कुल जनसंख्‍या तीन करोड़ 29 लाख है।

Google Oneindia News

Recommended Video

Assam में NRC Final Draft Release, 40 Lakh लोग निकले गैर भारतीय | वनइंडिया हिंदी

गुवाहाटी। असम में सोमवार को नेशनल रजिस्‍टर ऑफ सिटीजंस यानी एनआरसी ड्राफ्ट रिलीज कर दिया गया है। इस ड्राफ्ट के मुताबिक दो करोड़ 89 लाख लोग भारतीय नागरिक हैं तो वहीं करीब 40 लाख लोग ऐसे हैं जो भारत के नागरिक नहीं हैं। असम की कुल जनसंख्‍या तीन करोड़ 29 लाख है। एनआरसी में उन सभी भारतीय नागरिकों के नामों को शामिल किया जाएगा जो 25 मार्च, 1971 से पहले से असम में रह रहे हैं।

nrc-draft-india

सोशल मीडिया पर कड़ी नजर

असम पुलिस की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है जिससे फेक न्‍यूज या फिर किसी तरह के हेट मैसेज को फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा कम्‍यूनिटी प्रोग्राम्‍स चलाए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की गलतफहमी से बचा जा सके। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है। एनआरसी के पहले ड्राफ्ट को 31 दिसंबर 2017 और इस वर्ष एक जनवरी को जारी किया गया था। उस ड्राफ्ट में कुल जनसंख्‍या के 1.9 करोड़ लोगों के नाम थे। एनआरसी को देखते हुए राज्यभर में सुरक्षा के सख्त इतंजाम किए गए हैं। सुरक्षाबलों की 220 टुकड़ियां तैनात की गई है।

पहले 30 जून को जारी होनी थी लिस्‍ट

सुप्रीम कोर्ट ने पहले इस ड्राफ्ट को पब्लिश करने के लिए 30 जून की डेडलाइन तय की थी। लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया क्‍योंकि लिस्‍ट उस समय पूरी नहीं हो सकी थी। असम में करीब 2,500 एनआरसी सेवा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर लोग अपना नाम चेक कर सकते हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस रिपोर्ट पर कहा है कि कुछ लोग जान बूझकर डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस रिपोर्ट को बिना पक्षपात और भेदभाव के तौर किया गया है। किसी भी तरह की कोई गलत जानकारी किसी भी नहीं फैलानी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि यह एक ड्राफ्ट है और कोई फाइनल लिस्‍ट नहीं है।

Comments
English summary
NRC National Register of Citizens draft released in Assam.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X