क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बंगाल के गवर्नर बोले- एनआरसी और नागरिकता कानून पर बंगाल सरकार का विज्ञापन असंवैधानिक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील के बावजूद आगजनी और हिंसा की घटनाएं थमी नहीं है। हिंसक प्रदर्शनों की आंच से राज्य के चार जिले बुरी तरह प्रभावित हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने नागरिकता कानून और एनआरसी को नहीं लागू करने की बात के साथ चलाए जा रहे पश्चिम बंगाल सरकार के विज्ञापन को बंद करने की सलाह दी।

 Gov Jagdeep Dhankhar says Bengal govts ad on NRC and citizenship law unconstitutional
पिछले कई दिनों में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ हो रही हिंसा पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने कहा कि, मैं राज्य के लोगों से अपील करता हूं कि वे संकट में पड़े लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं, शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि, सरकारी फंड का आपराधिक रूप से गलत इस्तेमाल। मुझे यकीन है कि मुख्यमंत्री कम से कम विज्ञापनों को हटवाएंगी (पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा राज्य में नागरिकता अधिनियम एक्ट और एनआरसी को लागू नहीं करने के विज्ञापन और होर्डिंग लगवाए हैं)। वे असंवैधानिक हैं और यह सार्वजनिक धन का आपराधिक उपयोग है।

इससे पहले राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बताया था कि पश्चिम बंगाल में एनआरसी और कैब दोनों लागू नहीं किए जाएंगे। बंगाल के अलावा केरल और पंजाब साफ इनकार कर चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र ने भी ऐसे संकेत दिए हैं।

हिंसक प्रदर्शनों की आंच से राज्य के चार जिले बुरी तरह प्रभावित हैं। विरोध कर रहे लोगों के निशाने पर बसें, ट्रेन, पुलिस की गाड़ियां और रेलवे स्टेशन हैं। कई जगह पुलिस से हिंसक झड़प की भी खबर है। हिंसक प्रदर्शनों की वजह से लंबी दूरी की 28 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। राज्य के चार जिलों में तनाव के हालात हैं। मुर्शिदाबाद, हावड़ा, मालदा और उत्तर 24 परगना जिले हिंसा के केंद्र में हैं। शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने 17 बसों को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही पांच ट्रेनों को भी फूंक दिया गया।

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन में 3 की मौत, 27 घायलनागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन में 3 की मौत, 27 घायल

Comments
English summary
Gov Jagdeep Dhankhar says Bengal govt's ad on NRC and citizenship law unconstitutional
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X