क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्वारंटाइन में रह रहे शख्स ने की केरल सरकार की तारीफ, फ्री किट में मिल रहा है ये सामान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक के लिए लागू कर दिया है। देशव्यापी लॉकडाउन में लोगों के सामने आम जनजीवन से जुड़े सामानों की व्यवस्था करना एक बड़ी चुनौती है। हालांकि इस बीच राशन, दूध और दवाइयों की दुकानों को खोलने की छूट है लेकिन जिन स्थानों को पूरी तरह सील कर दिया गया है वहां पर किसी भी दुकान को खोलने की अनुमति नहीं है। ऐसे ही कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज, जिन्हें होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है, उन लोगों को बाहर से सामान लाने की अनुमति नहीं है।

FREE quarantine kit which was delivered HOME by the Government of Kerala

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 14 हजार के पार जा चुकी है, देश के कई जिलों और क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं हैं। इसी बीच केरल से एक तस्वीर सामने आई है जिससे पता चलता है कि वहां की सरकार क्वारंटाइन में रह रहे अपने नागरिकों की छोटी से छोटी जरूरतों का ध्यान रख रही है। ट्विटर पर फिलिप मैथ्यू नाम के एक यूजर ने राशन के सामान की एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में आटा, दाल, चावल, साबुन, तेल, मसाले सहित सभी जरूरी सामान दिखाई दे रहे हैं।

फोटो के साथ कैप्शन में फिलिप मैथ्यू ने लिखा, मैं किसी सुपरमार्केट से नहीं आ रहा हूं। यह यह मुफ्त क्वारंटाइन किट है जिसे केरल सरकार द्वारा होम डिलीवरी किया गया है। इसमें साबुन से लेकर नमक तक जनजीवन के सभी जरूरी सामान को दिया गया है। बता दें कि केरल सरकार क्वारंटाइन में रखे गए मरीजों के घर तक राशन का सामान पहुंचा रही है जिससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को बताया कि हमारे लिए ये लोग प्रवासी श्रमिक नहीं हैं, वे हमारे मेहमान हैं; यही कारण है कि हमने उनके लिए अतिथि श्रमिक शब्द चुना है। अब तक 18,912 शिविरों में 3,38,426 अतिथि श्रमिकों को शरण दी गई है। उन्होंने कहा, हमारे पास सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य रखरखाव का एक मजबूत नेटवर्क है, जमीनी स्तर पर भी बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना संक्रमित , 24 घंटे में 67 नए केस

English summary
FREE quarantine kit which was delivered HOME by the Government of Kerala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X