क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'गद्दार' विवाद के बाद पहली बार एक साथ दिखे CM गहलोत व पायलट, कांग्रेस बोली-'हम एक हैं'

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते दिनों सचिन पायलट को गद्दा कह दिया था। जिसके बाद से पार्टी दोनों नेताओं को एक साथ लाने की कोशिशों में जुटी थी। वहीं, मंगलवार को दोनों नेता इस विवाद के बाद पहली बार एक साथ दिखे।

Google Oneindia News

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते दिनों सचिन पायलट को गद्दार कह दिया था। उन्होंने कहा था कि सचिन पालयट ने पार्टी से गद्दारी की है, उसके पास सिर्फ 10 विधायकों का सपोर्ट है, उसे कैसे मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है? इस विवाद के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि राजस्थान कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहीं, अब इस विवाद के बाद दोनों नेता पहली बार मंगलवार को एक साथ दिखे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी में सब ठीक है और हम एक साथ हैं।

rajsathan congress

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट जी ने कहा है कि वो एक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि दोनों नेता राजस्थान कांग्रेस के अनमोल रत्न हैं। वहीं, इस दौरान दोनों ने भाजपा और पीएम मोदी पर हमला भी बोला।

CM अशोक गहलोत ने गुजरात चुनाव को लेकर पीएम और गृहमंत्री शाह पर बोला हमला
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री गुजरात चुनाव को लेकर पूरी तरह घबरा गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम और गृहमंत्री गुजरात में घूम रहे हैं, इस प्रकार से यात्राएं वहां क्यों हो रही हैं? आप समझ सकते हैं कि दोनों नेता कितने घबराए हुए और बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का पूरे देश में शानदार संदेश पहुंच रहा है।

सचिन पायलट बोले भारत जोड़ो यात्रा का होगा जोरदार स्वागत
सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में पूरे उत्साह और ऊर्जा के स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर को यात्रा मध्य प्रदेश के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेगी। यात्रा राज्य में 12 दिन बिताएगी। यह यात्रा सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी के साथ ऐतिहासिक होगी। आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में गुर्जर इलाकों से होकर गुजरेगी। यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को की गई थी। यात्रा साउथ राज्यों को कवर करते हुए महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश में पहुंची है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Congress 'कलह' : CM गहलोत बोले, पायलट समेत तमाम नेता कांग्रेस की Asset, मिलकर जीतेंगे 2023 का चुनाव

Comments
English summary
CM Gehlot Pilot seen together first time after traitor controversy party says are united
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X