क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार में 40 दिन में 600 रैलियां करेगी भाजपा, निकलेंगे रथ

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

पटना। भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार को टॉप गीयर पर डाल दिया है। ताबड़-तोड़ जनसंपर्क जारी है, उसी बीच पार्टी अगले 40 दिनों में 600 रैलियां करने जा रही है। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रचार के स्टार प्रचारक होंगे।

पढ़ें- भाजपा ने मांझी-पासवान संग मिलकर बिहार में बिछाया जातीय शतरंज

भाजपा की रैलियों से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें फटाफट अंदाज में-

  • अमित शाह इस वक्त भाजपा के सबसे ज्यादा बिजी नेता हैं, जो ज्यादा से ज्यादा रैलियों में दिखाई देंगे।
  • 200 रैलियों के स्थल फाइनल हो चुके हैं। ये 200 रैलियां पहले चरण के लिये हैं। जिन स्थानों पर 12 अक्टूबर को मतदान होगा।
  • नरेंद्र मोदी अकेले 20 रैलियों को संबोध‍ित करेंगे। ये रैलियां महत्वपूर्ण क्षेत्रों में होंगी।
  • 2 अक्टूबर को बंका में रैली है, जिसे प्रधानमंत्री संबोध‍ित करेंगे।
  • अन्य स्टार प्रचारकों में लाल कृष्ण आडवाणी, शत्रुघ्न सिन्हा, रविशंकर प्रसाद, आदि नेता होंगे।
  • रैलियों के साथ-साथ भाजपा के रथ चलेंगे, जिन पर जीपीएस लगा होगा, और रथ की रीयल टाइम लोकेशन पता चलती रहेगी।
  • भाजपा के रथ प्रत्येक बूथ पर जायेंगे। इनका कंट्रोल रूम पटना में बनाया गया है।
  • फ्रेज़र रोड पर स्थ‍ित भाजपा कार्यालय में हाईटेक व्यवस्था की गई है, जो हर चीज का ब्योरा रखेगी।
  • सभी रथों को पटना के इसी कार्यालय से मॉनीटर किया जायेगा।
  • प्रत्येक रथ पर वीडियो स्क्रीन लगी होंगी, जिन पर रैलियों का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा।
  • रथ पर लगी स्क्रीन पर भाजपा के मुद्दों को भी टेलीकास्ट किया जायेगा।
  • ये रथ अलग-अलग क्षेत्रों के अलग-अलग मुद्दों को उठाते हुए आगे बढ़ेंगे।
Comments
English summary
Leaving no stone unturned in the battle for Bihar, the BJP will hold 600 rallies in the poll bound state. With a star campaigner list of 40, the BJP and its allies will conducted 600 rallies in the 243 constituencies in Bihar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X