मुश्किलों से लड़ने की हिम्मत देंगे अटल बिहारी वाजपेयी के ये 10 विचार
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ भाजपा के ही नहीं, देश के उम्दा नेताओं में शुमार थे। अटल बिहारी वाजपेयी की बातें, उनकी कविताएं, उनके विचार सभी काफी प्रेरणादायक हैं। दिल से कवि रहे वाजपेयी के ये 10 विचार आपको भी प्रेरणा से ओत-प्रोत कर देंगे। पढ़िए उनके ये 10 खास विचार, जो आपको जीवन में मुश्किलों का सामना करने की हिम्मत देंगे।

* छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता।
* हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं। गीत नया गाता हूं।
* आप दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं।
* होने, ना होने का क्रम, इसी तरह चलता रहेगा। हम हैं, हम रहेंगे, ये भ्रम भी सदा पलटा रहेगा।
* मेरे पास ना दादा की दौलत है और ना बाप की। मेरे पास मेरी मां का आशीर्वाद है।
ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी को कभी मुशर्रफ भी नहीं भुुला पाएंगे, हैंडशेक के बाद जनरल को सिखाया था सबक
* अगर भारत धर्मनिरपेक्ष नहीं है, तो भारत बिल्कुल भारत नहीं है।
* व्यक्ति को सशक्त बनाना देश को सशक्त बनाना है।
* जीत और हार जीवन का एक हिस्सा है, जिसे समानता के साथ देखा जाना चाहिए।
* क्यों मैं क्षण-क्षण में जियुं? कण-कण में बिखरे सौंदर्य को पियूं?
* लोकतंत्र एक ऐसी जगह है जहां दो मूर्ख मिलकर एक ताकतवक इंसान को हरा देते हैं।
ये भी पढ़ें: खाना खाने और पकाने के शौकीन रहे हैं अटल बिहारी वाजपेयी, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!