क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नज़रिया: 'चीन अगर हमारी सीमा में घुसा तो उसका बुरा हाल होगा'

  • भारत और चीन के बीच बढ़ता तनाव
  • सैन्य विश्लेषक का मानना है कि धमकियां देना चीन की बचकानी हरकत है.
  • 1962 की धमकी चीन बार-बार देता है
  • 1967 में भारत ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया था.

 

By मारूफ़ रज़ा - रक्षा विश्लेषक
Google Oneindia News
भारतीय और चीनी सेना के अधिकारी
Getty Images
भारतीय और चीनी सेना के अधिकारी

भारत हर लिहाज़ से 1962 से आगे निकल चुका है. चाहे वो वित्तीय स्थिति हो या फिर सामरिक स्थिति हो, भारत काफ़ी बेहतर स्थिति में पहुंच चुका है.

1962 की धमकी चीन बार-बार देता है, लेकिन उसे समझना होगा कि ये 55 साल पुरानी बात है. चीन को भी थोड़ा याद रखना चाहिए.

1962 के बाद 1967 में नाथुला पास में भारत और चीन के बीच झड़प हुई थी, तब भारत ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया था.

इसके बाद 1987 में सुंदरम चु के अंदर, चीनी सिपाही भारत के इलाके में घुसने की कोशिश की थी, तो भारत के तत्कालीन सेना अध्यक्ष जनरल सुंदरजी ने तत्काल कार्रवाई करके चीन को ऐसे पेच में डाल दिया था कि उनके सैनिकों को चुपके से जाना पड़ा था.

'चीन से टकराव मोल लेना भारत को महंगा पड़ेगा'

चीन पर जेटली ने कहा, '1962 का नहीं है यह भारत'

इसके अलावा चीन को ये भी याद रखना चाहिए था कि चीन ने जब 1979 में वियतनाम को सबक सिखाने की कोशिश की थी तब उसे ख़ुद सबक सीखना पड़ा था.

इसलिए चीन को फालतू और बचपने की धमकियां नहीं देनी चाहिए.

भारतीय सेना
AFP
भारतीय सेना

1962 में भारतीय के राजनीतिक नेतृत्व ने सैन्य अभियान का मामला अपने हाथ में ले लिया था, कई जनरलों ने अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभाई थी, इसलिए भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

1962 युद्ध के बारे में जितनी किताबें सामने आ रही हैं, उन सब से ज़ाहिर होता है कि सेना ने सारी ज़िम्मेदारी प्रधानमंत्री नेहरू और उनके रक्षा मंत्री कृष्णन मेनन पर छोड़ दिया था.

चीन ने कहा, 1962 का सबक याद रखे भारत

चीन ने पहली बार हासिल की ये सैन्य ताक़त

उस वक्त भारतीय सेना को तैयारी करने का कोई मौका नहीं मिला था. ना तो भारतीय सेना के पास कपड़े थे और ना ही हथियार थे. ना ही बर्फीले मौसम से तालमेल बैठाने की ट्रेनिंग थी.

इन सबके बीच में नेहरू और मेनन का भरोसा इस बात में ज़्यादा था कि वे इसका राजनीतिक तरीके से मामले का हल निकाल लेंगे. संयुक्त राष्ट्र में भाषण पिलाकर चीन को पीछे हटने पर मज़बूर कर देंगे. ऐसा कुछ नहीं हो पाया था.

चीनी सेना
Getty Images
चीनी सेना

पर अब वो बात नहीं रही. बीते 55 साल में भारतीय सेना ने काफी गहराई से अपनी तैयारी की है. हर किस्म की तैयारियां हुई हैं. हमारे मोर्चे बहुत अच्छी से तैयार हैं. हमारी सेना के पास एयर फोर्स की पावर मौजूद है.

1962 में हमने अपनी वायुसेना का इस्तेमाल नहीं किया था. हमारे पास ये सब ताक़त जुड़ गई हैं. हम चीन का ना केवल मुक़ाबला कर सकते हैं, बल्कि हम उनको रोक सकते हैं. हां, हम चीन पर पूरा कब्ज़ा नहीं कर सकते, लेकिन उनका मुक़ाबला कर सकते हैं.

चीन क्यों रोक देता है कैलाश मानसरोवर यात्रा?

चीन ने कहा, भूटान के इशारे पर भारत ने डाला अड़ंगा

ये बात ज़रूर है कि चीन एक आर्थिक और सामरिक ताक़त है, इस लिहाज से वो भारत से बेहतर स्थिति में है. आण्विक क्षमता में भी चीन भारत से बेहतर स्थिति में है. लेकिन जिस क्षेत्र में मौजूदा समय में तनाव चल रहा है वहां चीन बहुत मज़बूत स्थिति में नहीं है.

इसकी बुनियादी वजहें हैं. पहली वजह तो यही है कि चीनी सेना की लॉजिस्टिक लाइन अप (रसद सामाग्री पहुंचाने और सहायता पहुंचाने की लाइन अप) को काफ़ी पीछे से आना पड़ता है.

सिक्किम में भारत-चीन की सेना आमने-सामने!

'मानव तस्करी के मामले में चीन बदतर देशों में'

भारतीय सेना
BBC
भारतीय सेना

इसके अलावा पहाड़ों पर डिफेंड करने वाली सेना को उखाड़ने के लिए कम से कम दस गुना ताक़त लगानी पड़ती है. भारत मौजूदा समय में तनाव वाले इलाके में डिफेंडर की भूमिका में है. भारत का ऐसा कोई इरादा नहीं है, जैसा चीन का है.

ज़मीन हड़पने की नीति पर भारत काम नहीं कर रहा है. चाहे वो भारत चीन की सीमा हो या फिर साउथ चाइना सी हो. ऐसे चीनी सैनिकों को बहुत दम लगाना पड़ेगा.

चीन को इतना दम लगाने से पहले कई बार सोचना होगा. इसकी तीसरी वजह भी है, चीन 14 देशों से घिरा हुआ है. ऐसे में अगर चीन भारत के साथ लड़ाई का माहौल बनाएगा उस वक्त चीन के बाक़ी दुश्मन चुप रहेंगे, ये चीन सोच भी नहीं सकता. कम से कम जापान और वियतनाम तो इस मामले में चुप नहीं बैठेंगे. कुछ और देश जो भारत के साथ रिश्ता रखते हैं वो चीन के ऊपर ही दबाव डालेंगे. ऐसे में चीन को ख़्वाब देखना छोड़ देना चाहिए.

भारत नाथुला पास से सेना वापस बुलाए: चीन

मोदी के अमरीकी दौरे से चीन क्यों है ख़ुश?

भारतीय सेना
AFP
भारतीय सेना

मौजूदा स्थिति में एक और बात 1962 से अलग है. इस समय भारतीय सेना का मनोबल काफ़ी बढ़ा हुआ है. हमारे कमांडर वैसे नहीं हैं, जैसे 1962 में थे. उस वक्त जनरल कौल हुआ करते थे, कोर कमांडर थे, उन्होंने कभी किसी ट्रूप को कमांड नहीं किया था, उनकी एक ही ख़ासियत थी कि वे नेहरू के करीबी थे.

ऐसे स्थिति इन दिनों नहीं हैं. कमांडर अच्छे हैं, हथियार अच्छे हैं. सैनिकों की काफ़ी ट्रेनिंग हुई है. आर्टेलरी, मिसाइल, एयर फोर्स सबमें इतनी ताक़त है जिससे हम अपनी ज़मीन और सीमा के इलाके की सुरक्षा बेहतर तरीके से कर सकते हैं.

चीन में इतनी क्यों चली आमिर ख़ान की दंगल?

चीन को क्यों चाहता है पाकिस्तान

हमारा इरादा चीन पर कब्ज़ा करने का नहीं है, लेकिन चीन अगर हमारी सीमा में घुसने की कोशिश करेगा तो उसका बुरा हश्र होगा.

ऐसे में अरूण जेटली ने जो कहा है, उससे ज़्यादा उन्हें कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है. उन्हें अपने कमांडरों और थल सेनाध्यक्ष पर मामला छोड़ देना चाहिए जो इस हालात से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं.

(बीबीसी संवाददाता प्रदीप कुमार से बातचीत पर आधारित.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Approach: 'If China enters our border then it will be bad'
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X