क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

26/11 Attack का मास्‍टर माइंड और साजिश रचने वाले आतंकी कहां और किस हाल में ? जानें यहां

26/11 Attack का मास्‍टर माइंड और साजिश रचने वाले आतंकी कहां और किस हाल में? जानें यहां

Google Oneindia News

26/11 Mumbai Attacks: 26 नवंबर, 2008 भारत का वो सबसे मनहूस दिन जब मायानगरी मुंबई के आलीशान ताज होटल में 10 पाकिस्‍तान आतंकियों ने घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाई और 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 मसूमों की जान ले ली थी। मुंबई के ताज होटल में उस दिन हर तरफ बच्‍चों, महिलाओं के चीखने की आवाजें सुनाई दे रही थी, जगह- जगह लाशें ही बिछी हुई थीं। पांच सितारा होटल की इमारत के कई फ्लोर जलकर खाक हो गए थे। 10 पाकिस्‍तानी आतंकी समुद्र के रास्‍ते भारत में आए थे और उन्‍होंने इस घटना को अंजाम दिया था और इसकी साजिश पाकिस्‍तान में बैठे आतंकियों ने रची थी। ताजमहल पैलेस होटल का जलता हुआ गुंबद, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के खून से सने फर्श और डरे हुए मासूम चेहरों की तस्‍वीरें आज भी बेचैन करती हैं। आज इस घटना को सालों बीत जाने के बाद बाद थी वो मंजर भूले नहीं भूलता है। 26/11 हमले की बरसी पर आइए जानते हैं कि इस आतंकी हमले को अंदाज देने वाले आतंकी कहां और किसी हाल में हैं?

एटीएस ने 10 से नौ को मार गिराया गया था और कसाब को जिंदा पकड़ा था

एटीएस ने 10 से नौ को मार गिराया गया था और कसाब को जिंदा पकड़ा था

पहले बता दें 26 नवंबर को शुरू हुए हमले 29 नवंबर तक मुंबई के प्रतिष्ठित स्थल जिसमें सीएसटी, ओबेरॉय ट्राइडेंट, ताज महल पैलेस और टॉवर, लियोपोल्ड कैफे, कामा अस्पताल, नरीमन हाउस यहूदी सामुदायिक केंद्र - के साथ आतंकवादियों के टॉरगेट पर थे। हालांकि आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने 10 आतंकवादियों में से नौ को मार गिराया गया था और एक आतंकवादी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने में कामयाब हुआ थी जिसे चार साल बाद 21 नवंबर, 2012 को फांसी दी गई थी।

हाफिज सईद मुंबई अटैक का मास्‍टर माइंड

हाफिज सईद मुंबई अटैक का मास्‍टर माइंड

देश में सबसे खराब आतंकी हमलों में से एक 26/11 हमले का हाफिज सईद मास्टरमाइंड था। जो सईद लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा का सरगना था। अप्रैल 2022 में, सईद को पाकिस्तान की एक आतंकवाद-रोधी अदालत ने 31 साल की जेल की सजा सुनाई थी, जिसमें उसकी सारी संपत्ति जब्त करने के अलावा 3,40,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाए। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की अमेरिका यात्रा से ठीक पहले 2019 में सईद को भी गिरफ्तार किया गया था। 70 वर्षीय को 2020 में 15 साल के लिए जेल हुई थी लेकिन आए दिन हाफिज सईद आतंकी अंदाज में भड़काऊ बातें देता हुआ खुलेआम नजर आता है। दावा किया जाता है कि भारत के पड़ोसी मुल्‍क की उसे शय मिली है।

 मुंबई आतंकी हमलों का प्रोजेक्‍ट मैनेजर साजिद मीर

मुंबई आतंकी हमलों का प्रोजेक्‍ट मैनेजर साजिद मीर


अमेरिका ने मुंबई आतंकी हमलों में अहम भूमिका निभाने वाले साजिद मजीद मीर के सिर पर 5 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था। 26/11 त्रासदी के 'प्रोजेक्ट मैनेजर' कहे जाने वाले मीर को जून 2022 में, पाकिस्तान में आतंकवाद-रोधी अदालत द्वारा आतंकवाद-वित्तपोषण मामले में 15 साल की जेल की सजा सुनाई थी। एफबीआई के अनुसार ये साजिद मीर आतंकी हमलों की योजनाएं मैनेज करता था और हमले की तैयारी और टोह लेने का काम करता था। ये ये अटैक के दौरान पाकिस्तान स्थित नियंत्रकों में शामिल था।

जकी-उर-रहमान लखवी जुटाता था फंडिंग

जकी-उर-रहमान लखवी जुटाता था फंडिंग

लश्कर समूह का ऑपरेशन कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी है। जनवरी 2021 में, उन्हें आतंकवाद को फंडिंग करने के आरोप में पाकिस्तान में अरेस्‍ट हुआ था और तीन समवर्ती पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। अदालत ने लखवी को लश्कर-ए-तैयबा द्वारा आतंकवादी हमलों के लिए पैसा इकट्ठा करने और उसे इधर उधर तक देने का दोषी पाया था। लखवी को आतंकी मसूद अजहर के खास लोगों में से एक है। ये स्वास्थ्य सेवा के नाम पर आतंकियों के लिए फंडिंग जुटाता था जिसका इस्तेमाल आतंकियों की ट्रेनिंग और उनके लिए हथियार जुटाने में किया जाता था।

डेविड कोलमैन हेडली

डेविड कोलमैन हेडली

अमेरिकी-पाकिस्तानी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली, जिसे 3 अक्टूबर, 2009 को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था और तब से उसने जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है। 2008 के हमलों में उसकी भूमिका साबित होने पर उसे 35 साल की जेल हुई। 10 दिसंबर 2015 को हेडली सरकारी गवाह बन गया और उसे मुंबई की एक अदालत ने माफ कर दिया। 15 फरवरी, 2016 को अमेरिका से एक वीडियो बयान में हेडली ने 26/11 की योजना और उसमें अपनी भूमिका के बारे में पूरा खुलासा किया था। हेडली वर्तमान में 12 अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के आरोपों के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में 35 साल की सजा काट रहा है।

अजूबा : 30 साल से जमे भ्रूण से पैदा हुए जुड़वा बच्‍चे, पैदा होते ही बना डाला यह विश्‍व रिकॉर्ड

Comments
English summary
26/11 mumbai attack mastermind and conspirators where and in what condition now
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X