दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी गुजराती नववर्ष की बधाई, ट्वीट में लिखा- जय श्री कृष्ण
gujarati new year wishes: आज से गुजराती नववर्ष- बेस्तु वर्ष प्रारंभ हो गया है। यह वर्ष दीवाली के एक दिन बाद से शुरू होता है। इस अवसर पर सियासी हस्तियां गुजरातवासियों को गुजराती नववर्ष की बधाइयां दे रही हैं। आम आदमी पार्टी के चीफ व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आज लोगों को गुजराती नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

अभी अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- "गुजरात और गुजरात के सभी लोगों के लिए, मैं आपको और आपके परिवार को सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए नए विचारों, नई आशाओं और नए संकल्पों के साथ विक्रम संवत के इस नए साल की कामना करता हूं।" इसके साथ ही उन्होंने लिखा- "जय श्री कृष्ण"

गौरतलब हो कि, केजरीवाल अब गुजरात के लोगों से लगातार संपर्क में हैं। बीते 5-6 महीनों में उन्होंने अनेकों दौरे किए हैं। उनकी पार्टी ने यहां नगर निगम के चुनावों में धमाकेदार एंट्री की थी। अब उनको उम्मीद है कि वे गुजरात विधानसभा चुनाव में भी जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे। इसीलिए, उनकी पार्टी अब तक 70 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव का मतदान होगा।
जानकारों का कहना है कि, आज से गुजराती नववर्ष शुरू हो रहा है। यह नववर्ष कार्तिक के महीने में शुक्ल-पक्ष प्रतिपदा पर आता है। चंद्र चक्र पर आधारित भारतीय कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक वर्ष का पहला महीना होता है और गुजरात में नया वर्ष कार्तिक (एकम) के पहले उज्ज्वल दिन पर आता है। गुजराती नव वर्ष समारोह नए कपड़े पहनने और मित्रों व रिश्तेदारों से मिलने का त्यौहार है। लोग एक दूसरे को नमस्कार करते हैं और नववर्ष की मुबारकबाद देते हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर दिए ये खास निर्देश
નૂતન વર્ષાભિનંદન
ગુજરાત અને ગુજરાતના સૌ લોકો માટે વિક્રમ સંવતનું આ નૂતન વર્ષ નવા વિચાર, નવી આશા અને નવા સંકલ્પ સાથે આપને અને આપના પરિવારને સુખ - સમૃદ્ધિ, અને ઉત્તમ સ્વાસ્થ્ય અર્પે એવી શુભેચ્છા.
જય શ્રી કૃષ્ણ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 26, 2022