क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

...तो क्या इस वज़ह से भी आपको फेसबुक पर किया जा सकता है 'अनफ्रेंड'?

By Mayank
Google Oneindia News

अक्सर सोशल मीडिया मित्रता व करीबी बनाने-बढ़ाने जैसे अहम कारणों की वज़ह से ट्रेंड में रहता है। ऐसे में अगर बात हो फेसबुक की तो आज बच्चे-बच्चे की जुबान पर इस साइट का नाम है। जिसके पास टैबलेट व विंडोज़- आइफोन है वह भी इससे अछूता नहीं है और जिसके पास साधारण मोबाइल है वह भी इसकी सुविधाओं से लैस है।

facebook friends

आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि अचानक ही आपका फ्रेंड आपको अपनी फेसबुक लिस्ट से अनफ्रेंड कर देता है। अचानक ही आप उस लिस्ट से ब्लॉक कर दिए जाते हो, लेकिन क्या आपने गंभीरता से विचार किया कि ऐसा आख‍िर किन कारणों से होता है- हो सकता है कि आप इन कारणों से परिच‍ित हों पर ध्यान ना देते हों-

टैगिंग करने वाले- आज के इस अटेंशन सीकिंग जेनरेशन में यह तरीका खूब अपनाया जा रहा है। किसी को भी अपनी तस्वीर, पंक्त‍ियां, पढ़वाने-दिखाने के लिए हम में से अध‍िकतर लेाग मित्र सूची में जाकर उन्हें जबरन टैग कर देते हैं। ऐसे में उन मित्रों को आपकी पोस्ट की हुई सामग्री उन्हें हर हाल में ही दिखती है।

इस टैगिंग की वजह से कई बार चैटबॉक्स में भी झगड़े हो जाया करते हैं कि आपने हमें टैग क्यों किया, अगर किया तो परमिशन क्यों नहीं मांगी? इस तरह की गतिविध‍ियां ही जिम्मेदार होती हैं जिनके लिए हमें अपनों को भी अनफ्रेंड-ब्लॉक करना पड़ता है।

डींग हांकने वाले- एक सर्वें करवाया गया जिसमें कई ऐसे कारणों का पता लगाया गया कि आखिर लोग क्यों अपनी फेसबुक फ्रेंडलिस्ट से लोगों को अनफ्रेंड कर देते हैं। बताया गया कि बहुत ज्यादा डींगे मारने, बार-बार स्टेटस अपडेट करना या फिर लव पोस्ट लगातार डालना फेसबुक कॉन्टेक्ट से अनफ्रेंड करने का बहुत आम कारण है।

टेलीग्राफ रिपोर्ट के मुताबिक, इस सर्वें में फेसबुक के 820 लोगों को शामिल किया गया जिसमें से 68 फीसदी लोगों ने अनफ्रेंड करने का कारण ऊपर दिए गए कारण ही बताए।

आपकी राय से असहमत रहने वाले- यह भी एक अहम व आम कारण है कि कभी-कभार लोग आपकी तस्वीर, एटीट्यूड से प्रभावित होकर आपसे मित्रता कर तो लेते हैं पर जब कुछ निजी-सार्वजनिक मुद्दों पर आपस में राय मेल नहीं खाती तो वे चिढ़कर-नाराज़ होकर आपसे किनारा कर लेते हैं।

दरअसल ऐसे लोग व्यक्त‍ि से नहीं भागते बल्क‍ि मुद्दों से भी भाग खड़े होते हैं। दरअसल इसे आलोचना से ज्यादा ईर्ष्या के पहलू में रखकर देखते हैं। आशा है कि लेखक की सीमित जानकारी के अनुसार आप पाठकगण इस बात को गंभीरता से लेंगे व अपनों के साथ इस तरह का बचकाना व्यवहार नहीं करेंगे।

आम तौर पर मित्र सूची भर जाने पर- यह बेहद आम व सकारात्मक कारण है कि जब लोगों की फ्रेंड लिस्ट में जरूरत से ज्यादा ऐसे मित्र आ जाते हैं, जिनसे उनका दूर-दूर तक वास्ता-पहचान नहीं होती तो वे उन्हें फिल्टर कर देते हैं। ऐसे में कभी यह नहीं समझना चाहिए कि आपके प्रिय मित्र ने आपको क्यों हटा दिया।

संभव है कि आपने मित्र रहते हुए उसके मामलों पर कभी संज्ञान नहीं लिया होगा। इस तरह से फिल्टरिंग को सोशल मीडिया एथ‍िक्स में नकारात्मक नहीं माना जाता। ऐसा लाजि़मी है कि जब आपके आसपास ऐसी भीड़ एकत्र हो जाएगी जिससे आप का परिचय नहीं है तो आप उससे दूर होना चाहेंगे।

Comments
English summary
On Facebook people make un friend others due to these reasons
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X