Makar Sankranti 2021: 'खिचड़ी' के पर्व पर अपनों को भेजें ये दिल छू लेने वाले मैसेज
Makar Sankranti 2021 Wishes, Messages, Quotes, Whatsapp Status in Hindi: मकर राशि में सूर्य की संक्रान्ति को ही मकर संक्रान्ति कहते है। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही खरमास समाप्त हो जाता है और नव वर्ष पर अच्छे दिनों की शुरूआत हो जाती है। सूर्य की पूर्व से दक्षिण की ओर चलने वाली किरणें बहुत अच्छी नहीं मानी जाती है किन्तु पूर्व से उत्तर की ओर गमन करने पर सूर्य की किरणें अधिक लाभप्रद होती है।इसलिए मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर सूर्यदेव की आराधना करने का विधान है।

इस सुंदर पर्व को आप और ज्यादा सुंदर बना सकते हैं कुछ प्यार भरे संदेशों के साथ, यहां हम आपके लिए लाए कुछ सुंदर बधाई संदेश जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं...
मंदिर की घंटी आरती की थाली नदी के किनारे सूरज की लाली
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का यह त्योहार
Happy Makar Sankranti
----------------------------------------------------------------------------------------------
सर्दी की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना
मकर संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
दिन भर पतंग हमें है उड़ाना
कहि गुड़ खिन तिल के लड्डू मिलकर हमें है खाना
Happy Makar Sankranti
----------------------------------------------------------------------------------------------
बासमती चावल हो और उड़द की दाल
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार
साथ हो अपनों का प्यार मुबारक हो
आप सभी को खिचड़ी का ये भीना त्योहार...
Happy Makar Sankranti
----------------------------------------------------------------------------------------------
सूरज की राशि बदलेगी,
बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिलकर खुशियां मनाएंगे,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
----------------------------------------------------------------------------------------------
मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल दी ख़ुशी ते अपनेय दा प्यार
मुबारक होवे तुहानू मकर संक्रांति दा त्योहार
Happy Makar Sankranti
यह पढ़ें: Happy Lohri 2021: 'लोहिड़ी' पर अपनों को भेजें दिल छू लेने वाले ये मैसेज