क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया के 10 देशों के पासपोर्ट और उनकी ताकत

Google Oneindia News

पासपोर्ट किसी भी देश की ताकत को बयां करते हैं। जिस देश के पासपोर्ट की जितनी ताकत उसके देश के नागरिकों को उतने ही देश में वीजा फ्री ट्रैवेल की सुविधा। ऑर्टन कैपिल, जो कि एक फाइनेंशियल एडवाइजरी फर्म है, उसकी रैंकिंग के मुताबिक अमेरिका और यूके का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ताकतवर है।

दुनिया के 147 देशों में इनकी रैंकिंग सबसे ऊपर है। वहीं भारत का पासपोर्ट 59वें नंबर पर है।

पासपोर्ट का पावर इंडेक्‍स अंतराष्‍ट्रीय स्‍तर पर किसी देश की हालत, उसकी जीडीपी और दूसरी अन्‍य बातों पर निर्भर करता है। आइए एक नजर डालते हैं भारत समेत दुनिया के ऐसे 10 देशों की लिस्‍ट पर जिनके पासपोर्ट के दम पर नागरिकों को बिना वीजा या फिर वीजा ऑन अराइवल के यात्रा की सुविधा मिलती है।

भारत

भारत

भारत का नंबर पासपोर्ट इंडेक्‍स में 59वां हैं। यानी इसके नागरिकों के पास सिर्फ 59 देशों में ही बिना वीजा के जाने की इजाजत है। इन देशों में नेपाल, भूटान, साउथ कोरिया, हांगकांग, अंटार्कटिका, सेशेल्‍स, त्रिनिदाद और टोबैगा और जमैका जैसे देशों के नाम शामिल हैं।

अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम

अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम

अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम दोनों को ही इंडेक्‍स में पहली रैंकिंग मिली है। इन देशों के पासपोर्ट के साथ इसके नागरिक दुनिया 147 देशों का भ्रमण कर सकते हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया

ऑस्‍ट्रेलिया

ऑस्‍ट्रेलिया रैंकिंग में नंबर नौ पर है। यहां के नागरिक 138 देशों में या तो बिना वीजा या फिर वीजा ऑन अराइवल की सुविधा के साथ सफर कर सकते हैं।

अफगानिस्‍तान

अफगानिस्‍तान

तालिबान और दूसरे आतंकी संगठनों की मार झेलते अफगानिस्‍तान की रैंकिंग पासपोर्ट पावर इंडेक्‍स में 79 है और यहां के नागरिक दुनिया के 39 देशों में बिना वीजा के आ-जा सकते हैं।

चीन

चीन

पासपोर्ट पावर इंडेक्‍स में चीन की रैंकिंग 45 है और यहां के नागरिक 74 देशों में वीजा ऑन अराइवल या फ्री वीजा के सफर कर सकते हैं।

ब्राजील

ब्राजील

ब्राजील को रैंकिग में 17वां स्‍थान दिया गया है और नागरिकों के पास 128 देशों में बिना वीजा के झंझट ट्रैवेल करने की ताकत।

रूस

रूस

रूस की रैंकिंग 35 है और इसके नागरिकों के पास दुनिया के 98 देशों में ट्रैवेल करने की आजादी।

पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान इस इंडेक्‍स में 71वें नंबर पर है यानी अफगानिस्‍तान से सिर्फ कुछ ही अंक ज्‍यादा। पाक नागरिकों के पास 46 देशों में वीजा की मुश्किल के बिना आने-जाने की आजादी है।

यूएई

यूएई

यूएई नंबर 31 पर है और बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल की सुविधा के साथ यहां के नागरिक दुनिया के 104 देशों में जा सकते हैं।

श्रीलंका

श्रीलंका

रैंकिंग में नंबर 70 और सिर्फ दुनिया के 47 देशों में ही वीजा ऑन अरावइल या बिना वीजा के घूमने की आजादी।

Comments
English summary
Indian passport ranked 59th among 147 countries while US passport is the most powerful passport in the world.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X