क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैसे खुलवाएं बैंक में पीपीएफ अकाउंट?

Google Oneindia News

बैंगलोर। पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानि पीपीएफ अकाउंट बहुत काम की चीज है जिसके बारे में लोगों को ठीक से पता ही नहीं होता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस खुलवाने के लिए आपका बैंक में पहले से खाता हो यह जरूरी नहीं है।

पीपीएफ खाता आप स्टेट बैंक आफ इंडिया की चुनिंदा शाखाओं और पोस्ट आफिस में खुलवा सकते हैं। जिसकी समय सीमा 15 साल होती है और इसे पांच साल और आगे बढ़ाया जा सकता है। इसे बीच में बंद नहीं किया जा सकता है ऐसा तभी संभव है जब खाता खुलवाने वाले की मौत हो जाये।

आईये आपको बताते हैं कि कैसे खुलवाएं पीपीएफ अकाउंट?

1.सबसे पहले आप अपने बैंक या पोस्टऑफिस को चुनिए जहां आप खाता खुलवाना चाहते हैं।
2.आपको पीपीएफ के लिए एक फार्म भरना होगा।
3.फार्म के लिए आपको आपके उत्तराधिकारी का नाम और उसके हस्ताक्षर और एक गवाह का नाम और उसके हस्ताक्षर की जरूरत होगी लेकिन गवाह और उत्तराधिकारी एक नहीं होने चाहिए।
4.फार्म के लिए आपको एडरेस प्रूफ की जरूरत होगी जिसके लिए आपको वोटर आईडी, राशनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड का उपयोग करना होगा।
5. इसके अलावा आपको फार्म के साथ 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ की जरूरत होगी और इन सारी चीजों की फोटोकॉपी भी आपके पास होनी चाहिेए।
6. फार्म भरने के बाद आपको जितनी रकम का खाता खोलना है उसके लिेए एक स्लिप भरना होगा जो कि आपको फार्म भरते समय बैंक से ही मिलेगी।

<strong>बिना किसी झंझट ऑनलाइन कैसे अदा करें अपना इनकम टैक्‍स </strong>बिना किसी झंझट ऑनलाइन कैसे अदा करें अपना इनकम टैक्‍स

7. उसके बाद बैंककर्मी आपको पासबुक देगा। इसमें आपकी फोटो और आपका उत्तराधिकारी यानी कि ऩॉमिनी का नाम लिखा होगा।
8. वैसे आप स्टेट बैंक की शाखाओं में ऑनलाइन भी फार्म भर सकते हैं।
9.अगर आपके पास पहले से कोई एसबीआई में अकाउंट है तो पीपीएफ अकाउंट को आप उससे लिंक करा सकते हैं ऐसा करने से आपको पीपीएफ अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए आनलाइन सुविधा मिलेगी।
10. पीपीएफ खाते में आप साल हर वर्ष न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 75 हजार रुपए जमा करा सकते हैं। इसमें जमा की गई राशि पर 8.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि पीपीएफ अकाउंट पर बैंक टैक्स छूट देती है।
11. जिस तरह से आपको बैंक में खाता खोलने का तरीका बताया गया है उसी तरह से आप पोस्टऑफिस में भी खाता खोल सकते हैं।

Comments
English summary
PPF account in SBI has become very easy through the online process. Almost all the PSU Banks open the PPF account. Please read all the Process.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X